5 साल में 21 करोड़ भी पड़ गए कम! मंत्रियों के बंगलों के रेनोवेशन के लिए और कितना चाहिए?
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी समेत 14 मंत्रियों के बंगलों के मरम्मत और रखरखाव के लिए 15 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. विधानसभा के सत्र के दौरान इस खर्च को पेश किया गया और स्वीकृत किया गया. बजट के बाद की स्थिति होने के कारण 2024-25 के बजट अनुमानों में प्रावधान नहीं किया जा सका. इसलिए इसके लिए 15 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है.;
Haryana: हरियाणा की नवनिर्वाचित सरकार ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी समेत 14 मंत्रियों के बंगलों के मरम्मत और रखरखाव के लिए 15 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. IANS की रिपोर्ट के अनुसार, विधानसभा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के सप्लीमेंट्री बजट के हिस्से के तौर पर इस धनराशि को मंजूरी दी है.
विधानसभा के सत्र के दौरान इस खर्च को पेश किया गया और स्वीकृत किया गया. बजट के बाद की स्थिति होने के कारण 2024-25 के बजट अनुमानों में प्रावधान नहीं किया जा सका. इसलिए इसके लिए 15 करोड़ रुपये की मांग की जा रही है. इस प्रस्ताव को विपक्षी कांग्रेस की ओर से कोई विरोध नहीं झेलना पड़ा और इसे बिना बहस के पारित कर दिया गया.
अनिल विज ने बंगला लेने से किया इनकार
मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के बाद मंत्रियों के लिए नए ऑफिस और रेजिडेंस आवंटित किए गए. 14 मंत्रियों में से केवल ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने ही सरकारी रेसिडेंस लेने से इनकार किया. पिछले पांच सालों में मंत्रियों के रेजिडेंस पर काफी खर्च होने के बावजूद ये प्रस्ताव पारित हुआ है.
लोक निर्माण विभाग (PWD) को मरम्मत और देखरेख का काम सौंपा गया है. PWD मंत्री रणबीर गंगवा ने इस फैसले का बचाव करते हुए कहा, 'यह स्वाभाविक है कि जब नए लोग आते हैं, तो वे अपनी पसंद के अनुसार से बंगले को रेनोवेट करते हैं. ये पुरानी बिल्डींग हैं, इसलिए हर पांच साल में मरम्मत की जरूरत होती है.'
पांच साल के रेनोवेशन पर 21 करोड़ रुपये से अधिक खर्च
हरियाणा सरकार ने अक्टूबर 2019 में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से लेकर अब तक मंत्रियों के बंगलों के रेनोवेशन पर 21 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं.
64.84 लाख रुपये (2019-20, आंशिक वित्तीय वर्ष)
8.15 करोड़ रुपये (2020-21)
6.87 करोड़ रुपये (2021-22)
3.30 करोड़ रुपये (2022-23)
2.45 करोड़ रुपये (2023-24)
सिरसा को मेडिकल कॉलेज की सौगात
सीएम सैनी ने गुरुवार को सिरसा में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन किया. बाबा सर साईं नाथ के नाम पर इस कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है. इसे बनाने में 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. जानकारी के अनुसार कॉलेज में 500 बेड को तैयार करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मेडिकल कॉलेज 22 एकड़ में बनकर तैयार होगा. सैनी ने कहा कि मैं संत सर साईं नाथ को नमन करता हूं. बीजेपी ने प्रदेश की जनता के लिए काम किया है. मेडिकल कॉलेज बनने से हर किसी को निरोग बनाया जाएगा.