24 घंटे के अंदर मनोहर लाल खट्टर के भतीजे की घर वापसी, बोले- मैं सिर्फ चाय पीने गया था

कहते हैं कि राजनीति में कब क्या हो जाए यह सोच पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकी इससे मिलता जुलता एक मामला सामने आया है. दरअसल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था. वहीं कुछ देर बाद वह भाजपा में वापसी लौटे.;

24 घंटे के अंदर मनोहर लाल खट्टर के भतीजे की घर वापसी- Photo: ANI

हरियाणाः कहते हैं कि राजनीति में कब क्या हो जाए यह सोच पाना किसी के लिए भी संभव नहीं है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकी इससे मिलता जुलता एक मामला सामने आया है. दरअसल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भतीजे ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का दामन थामा था.

भले ही उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की हो.कुछ ही समय के बाद उन्होंने भाजपा में वापसी कर ली. इस पर भाजपा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. BJP ने दावा किया रमित खट्टर कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा के घर चाय पर मुलाकात के लिए गए थे. लेकिन इस दौरान राजनीतिक फायदा उठा लिया गया.

एक ही दिन में की वापसी

कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर जब रमित खट्टर से सवाल किया गया कि आखिर उन्होंने कांग्रेस क्यों ज्वाइन की तो इसपर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वह कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा के आवास पर चाय पीने के लिए ही गए थे. उन्होंने इस दौरान कांग्रेस पर धोखा देने का आरोप भी लगाते हुए कहा कि उनकी आस्था बीजेपी में है और वहा विधायक बीबी बत्रा के पास केवल चाय पीने गए थे. लेकिन उनका फायदा उठा लिया गया.

सुबह कांग्रेस तो शाम को बीजेपी

पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे ने जब ऐसा किया तब उस दौरान कांग्रेस विधायक के नेतृत्व में विधिवत्त रूप से उन्हें कांग्रेस में शामिल करवाया गया था. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि वह मनोहर लाल खट्टर के भतीजे हैं. कांग्रेस विधायक ने बातया था कि कांग्रेस में शामिल होने वाले पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के भतीजे हैं. इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस में पूरा सम्मान दिया जाएगा.

हरियाणा में विधानसभा चुनाव

वहीं साल 2024 के विधानसभा चुनाव जल्द ही हरियाणा में होने वाले हैं. लेकिन उससे पहले सियासी गलियारों में आरोप प्रत्यारोप जारी है.90 सीटों पर जनता को साधने के लिए सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए हैं. वहीं 5 अक्टूबर को 90 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं 8 अक्टूबर को चुनावी परिणाम सामने आने वाले हैं.

Similar News