'BJP नेताओं से अधिक मैंने देखें हैं राजनीति के दौर', आखिर क्यों भड़क उठी कुमारी शैलजा? बोली- मेरे रगों में है कांग्रेस का खून

Haryana Assembly Election 2024: खबर चल रही है कि भाजपा अब एक अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी और प्रमुख दलित नेता कुमारी शैलजा को अपने पाले में लाने का लक्ष्य बना रही है. इसे लेकर कुमारी शैलजा ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. हरियाणा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने-अपने दांव-पेंच खेलने में लगी है.;

Kumari Selja
By :  सचिन सिंह
Updated On : 23 Sept 2024 3:43 PM IST

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए नेताओं का उठा-पटक जारी है. राज्य में कांग्रेस और बीजेपी दोनों के भीतर ही नेताओं के बीच तकरार जारी है. इस बीच हरियाणा में कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा (Kumari Selja) ने नेशनल चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस 90 की 90 सीटें जीतने जा रही है. बीजेपी से मिल रहे ऑफर की अफवाह को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे नसीहत न दें, उनके नेताओं से अधिक मैंने राजनीति के दौर देखें हैं.

चुनाव के बीच कुमारी शैलजा को लेकर अफवाह थी कि वह बीजेपी के ऑफर पर 25 सिंतबर पार्टी ज्वॉइन कर सकती हैं. इसे सिरे से खारिज करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि यह खबर कहां से निकली है, पता नहीं. शैलजा कभी ऐसा सोच ही नहीं सकती है. शैलजा का रगों में कांग्रेस का खून दौड़ता है. जैसे मेरे पिता कांग्रेस के झंडे में लिपटकर गए थे, मैं भी कांग्रेस के झंडे में लिपटकर जाऊंगी. उन्होंने आगे कहा,  'शैलजा कभी ना हताश होती है, ना निराश होती है. भाजपा के पास और कोई मुद्दा नहीं है. भाजपा अपना घर देखे, भाजपा का डिक्लाइन शुरू हो गया है.'

मनोहर लाल खट्टर ने किया था शैलजा को लेकर दावा

हरियाणा में पांच अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां प्रचार अभियान में जुटी हैं. इस दौरान केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को कहा था कि यहां तक ​​कि शैलजा को भाजपा में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया. शैलजा पिछले 10 दिनों से दिल्ली में अपने आवास पर ही हैं और अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं.

हरियाणा चुनाव प्रचार से गायब हैं शैलजा

हरियाणा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर होने के कारण उनकी अनुपस्थिति स्पष्ट रूप से देखी जा रही है. उन्होंने अभी तक अपने करीबी सहयोगियों के लिए भी प्रचार नहीं किया है. शैलजा को राज्य कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा का प्रमुख विरोधी माना जाता है. राज्य कांग्रेस के दिग्गज नेता और विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए खट्टर ने कहा, 'पिता और पुत्र के बीच भी लड़ाई है। पिता (भूपेंद्र हुड्डा) कहते हैं कि वह सीएम बनेंगे, जबकि बेटा (दीपेंद्र हुड्डा) कहते हैं कि वह अगले सीएम होंगे.'

Similar News