20 लाख दो, वरना किडनी निकाल कर बेच देंगे... ईरान में फंसे करनाल के दो युवक, तस्करों ने वीडियो जारी कर दी धमकी; जानें पूरा मामला
हरियाणा के करनाल के दो युवक, रितिक और पवन, ईरान में मानव तस्करों के चंगुल में फंस गए हैं. दोनों को स्पेन भेजने का झांसा देकर पहले थाईलैंड और फिर तेहरान ले जाया गया, जहां अब उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा है और किडनी बेचने की धमकी दी जा रही है. परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने सरकार से तुरंत हस्तक्षेप कर युवकों की सुरक्षित वापसी की मांग की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और विदेश में फंसे दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की जा रही है.;
Karnal youths trapped in Iran: हरियाणा के करनाल से दो युवक नौकरी के सपने लेकर विदेश निकले थे, लेकिन अब वे ईरान में मानव तस्करों के चंगुल में फंस गए हैं. स्पेन में नौकरी का लालच देकर भेजे गए रितिक (24) और पवन (40) को ईरान में तस्कर न सिर्फ बंधक बनाए हुए हैं बल्कि उन पर क्रूर अत्याचार भी कर रहे हैं. परिवारों का आरोप है कि तस्करों ने धमकी दी है कि अगर 20 लाख रुपये की फिरौती नहीं दी गई तो दोनों की किडनी निकालकर बेच दी जाएगी.
कैसे फंसे युवक तस्करों के जाल में?
परिवारों के अनुसार, दोनों युवक 22 अक्टूबर को हरियाणा के कुछ तथाकथित ट्रैवल एजेंटों के भरोसे घर से निकले थे. एजेंटों ने स्पेन में अच्छी नौकरी दिलाने का वादा किया था. पहले उन्हें कोलकाता भेजा गया, फिर वहां से थाईलैंड... इसके बाद कहा गया कि तेहरान (ईरान) सिर्फ एक ट्रांजिट पॉइंट है, जहां से आगे स्पेन भेज दिया जाएगा... लेकिन तेहरान पहुंचते ही मामला पलट गया.
परिवारों का कहना है कि दोनों 'डंकर्स' के हाथ लग गए, यानी वे तस्कर जो 'डंकी रूट' के जरिए अवैध तरीके से लोगों को देशों की सीमाएं पार कराते हैं. अब यही तस्कर दोनों को प्रताड़ित कर रहे हैं और पैसे की मांग कर रहे हैं.
सूरजेवाला ने हरियाणा सरकार से की कार्रवाई की मांग
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने शुक्रवार को इस मामले को उठाया और हरियाणा सरकार से कार्रवाई की मांग की. उन्होंने X पर एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कथित तौर पर एक युवक को यातना देते हुए देखा जा सकता है. सुरजेवाला ने लिखा, “करनाल के दो युवकों की जान पर खतरा है. दोनों का ईरान में अपहरण हुआ है. फिरौती नहीं मिलने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है. हरियाणा सरकार तुरंत हस्तक्षेप करे.”
पुलिस में शिकायत दर्ज, जांच शुरू
पीड़ित परिवारों ने करनाल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. करनाल सदर थाने के SHO इंस्पेक्टर तरसेम ने कहा, “परिवारों ने बताया कि उन्होंने एजेंटों को पैसे दिए थे और उनके साथ धोखा हुआ है. संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आगे की जांच चल रही है.”
परिवारों की गुहार
दोनों परिवार अब सरकार और विदेश मंत्रालय से मदद की गुहार लगा रहे हैं और अपने बेटों की सुरक्षित वतन वापसी की मांग कर रहे हैं. मामले ने एक बार फिर विदेशी नौकरी के नाम पर चल रहे अवैध एजेंटों और 'डंकी रूट' के खतरनाक नेटवर्क को उजागर किया है.