अगर कार में स्‍क्रैच आया तो बीवी मारेगी... पति का डर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल! लोग बोले- खौफ का माहौल है

हरियाणा के कैथल में एक स्कोडा कार पर लिखा मज़ेदार संदेश 'अगर कार टकराई तो बीवी पीटेगी' सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों की ज़बरदस्त प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. सड़क सुरक्षा को मज़ाकिया अंदाज़ में बताने वाला यह मैसेज लोगों को खूब पसंद आया.;

( Image Source:  instagram )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 25 Jun 2025 5:12 PM IST

Funny Car Message Viral Video :अक्सर मज़ाक में कहा जाता है कि सबसे बहादुर पति भी अपनी बीवी के गुस्से से डरता है, खासकर जब बात अनचाहे खर्चे की हो. अब ज़रा सोचिए, कार में हल्की सी खरोंच और घर का बजट भी हिल जाए! अपनी गाड़ी और शादीशुदा ज़िंदगी दोनों को बचाने के लिए एक शख्स ने ऐसा मज़ेदार तरीका निकाला, जो अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

इंस्टाग्राम यूज़र Rishabh Goyal (@trippi_twenty) ने हरियाणा के कैथल जिले से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक Skoda कार के पीछे एक डिजिटल डिस्प्ले लगा है. उस पर लिखा है: "Please keep a distance, अगर कोई कार टकराई, तो बीवी मारेगी!" — साथ में दो रोते हुए इमोजी भी!

दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर जहां ज़रा सी टक्कर पर लड़ाई हो जाती है, वहीं ये संदेश एक हल्का-फुल्का, मज़ेदार अंदाज़ दिखाता है.

वीडियो हुआ सुपर वायरल

ये मज़ाकिया वीडियो सोशल मीडिया पर 1 करोड़ से ज़्यादा बार देखा गया. एक यूज़र ने कमेंट किया- भाई के लिए ग्रीन कॉरिडोर बना दो, तो किसी ने लिखा- बीवी का डर ही सही डर है. एक महिला ने तो यहां तक कह दिया- मुझे ऐसा पति चाहिए. एक यूजर ने सलाह दी- कम से कम 100 मीटर दूर रहो भाई!

'खौफ का माहौल है'

एक यूजर ने कहा- खौफ का माहौल है. वहीं, दूसरे यूजर ने कहा- ये खौफ अच्छा लगा. तीसरे यूजर ने कहा- इसने कार पर ब्रेक कम, बीवी का टेरर ज्यादा लगाया है.

 

इस शख्स की मज़ेदार समझदारी और ईमानदारी ने लोगों को खूब गुदगुदाया और एक बार फिर साबित कर दिया कि थोड़ी हंसी हर मुश्किल रास्ते को आसान बना देती है.

Similar News