रेसलर सागर धनखड़ हत्या मामले में बड़ा एक्शन, झज्जर पुलिस ने एक और पहलवान को किया गिरफ्तार

Jhajjar News: दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम के सागर धनखड़ मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने सुशील कुमार के बाद एक और आरोपी पहलवान विशाल को गिरफ्तार किया है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुशील ने अपना गुनाह कबूल किया था कि उसने विशाल को हथियार उपलब्ध कराए थे.;

( Image Source:  AI Perplexity )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 5 Dec 2025 5:03 PM IST

Jhajjar News: हरियाणा के पहलवान सुशील कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं. झज्जर पुलिस ने उन्हें प्रोटेक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है. दरअसल दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम मर्डर केस में पहलवान पर हथियार भेजने का आरोप है. अब पुलिस इस मामले में लगातार जांच कर रही हैं.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में एक और पहलवान विशाल उर्फ चोटी वाला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से इटली में बनी पिस्टल बरामद हुई. बता दें कि विशाल अंडर-19 लेवल पर भी खेल चुका है.

विशाल के कबूले कई राज

कोर्ट में सुनवाई के दौरान सुशील ने अपना गुनाह कबूल किया था कि उसने विशाल को हथियार उपलब्ध कराए थे. इस मामले पर झज्जर के पुलिस ऑफिसर डॉ. राजश्री सिंह ने मीडिया को बताया कि सुशील को प्रोटेक्शन वारंट पर लाने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा होगा.

क्या है मामला?

सुशील कुमार पर आरोप है कि उन्होंने 4-5 मई 2021 की रात को संपत्ति विवाद की वजह से जूनियर रेसलर पर हमला किया. 23 साल के सागर धनखड़ (पूर्व जूनियर नेशनल रेसलर) और उसके दोस्तों को छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में हमला किया था. सागर और अन्य युवकों को अलग-अलग स्थानों से ले जाकर, स्टेडियम के अंदर रोक-टोक कर, तीनों को बे-बंदूक और हथियारों से पीटा गया. इस घटना पर काफी विवाद हुआ था. दोनों पक्षों की ओर से कई दिनों क विरोध-प्रदर्शन होने लगा.

पुलिस की जांच में क्या?

पुलिस के अनुसार शुरुआत एक संपत्ति विवाद से हुई थी सागर उस फ्लैट में रहता था जिसे सुशील की पत्नी का बताया गया है और सुशील ने चाहता था कि उसे खाली कर दे. सागर को सुशील की यह बात मंजूर नहीं थी और दोनों में विवाद शुरू हो गया. फिर सुशील कुमार ने दिल्ली और हरियाणा के अपने साथियों को स्टेडियम में बुलाया.

पार्किंग के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया, सुरक्षा गार्डों को बाहर निकाल दिया गया. इसके बाद सागर तथा दो अन्य युवकों को लगभग 30-40 मिनट तक डंडों, बास्केटबॉल बैट और हॉकी स्टिक जैसी हथियारों से बेरहमी से मारा गया. इस दौरान सागर के सिर में गंभीर चोटें आईं और उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में सुशील कुमार पर हत्या (मर्डर), अपहरण, आपराधिक साजिश, दंगा, गैर-कानूनी जमावड़ा और अन्य IPC की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. अदालत ने चार्जशीट दायर की है जिसमें सुशील मुख्य आरोपी बताया गया है.

Similar News