गुरुग्राम में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप, प्रशासन की ओर से वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास के आदेश
गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि हरियाणा के कई जिलों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सिरसा में घग्गर नदी, फरीदाबाद में यमुना नदी और कुरुक्षेत्र में मार्कंडा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं.;
गुरुग्राम में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे जिले की रफ्तार थाम दी. कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दिल्ली-जयपुर हाईवे पर तो हालात इतने बिगड़ गए कि 7 से 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. इस जाम में लोग 3-3 घंटे तक फंसे रहे. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार अभी परेशानी खत्म नहीं हुई है. विभाग ने मंगलवार, 2 सितंबर के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है और इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
बारिश और उससे होने वाली परेशानियों को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें गुरुग्राम के सभी कॉर्पोरेट और निजी कार्यालयों से अपील की गई है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) की सुविधा दें. प्रशासन का मानना है कि इससे सड़कों पर दबाव कम होगा और लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सकेगी.
स्कूलों को ऑनलाइन क्लास चलाने का आदेश
बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों को मंगलवार को ऑफलाइन कक्षाएं बंद करने के निर्देश दिए हैं. इसकी जगह बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी. प्रशासन ने माता-पिता से भी अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को देखते हुए बच्चों को घर से बाहर न भेजें.
सोमवार को रिकॉर्ड तोड़ बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक गुरुग्राम में 100 मिलीलीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. इतनी भारी बारिश के कारण कई निचले इलाके पानी में डूब गए. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को भी गरज-चमक के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे सड़कों पर और ज्यादा जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो सकती है.
हरियाणा के 11 जिलों में अलर्ट
गुरुग्राम ही नहीं, बल्कि हरियाणा के कई जिलों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. सिरसा में घग्गर नदी, फरीदाबाद में यमुना नदी और कुरुक्षेत्र में मार्कंडा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी हैं. इन नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन ने पंचकूला, अंबाला, करनाल समेत 11 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.
आम जनता के लिए अपील
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मौसम की स्थिति को गंभीरता से लें, अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें. प्रशासन ने कहा है कि सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं, लेकिन लोगों की सावधानी भी उतनी ही जरूरी है.