धू-धूकर जल रही थी चिता, तभी पुलिस ने निकलवाया अधजला शव...आखिर क्यों?

Haryana: हरियाणा के सोनीपत में लड़की की मौत के बाद परिजन शव का दाह संस्कार कर रहे थे, तभी पुलिस को सूचना मिली कि लड़की की हत्या की गई है और पुलिस हरकत में आ गई. दाह संस्कार के स्थान पर पहुंचकर अधजले शव को ही कब्जे में लिया.;

Haryana
Edited By :  सचिन सिंह
Updated On : 10 Dec 2024 5:56 PM IST

Haryana: हरियाणा के सोनीपत में 11वीं कक्षा की एक छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई, जिसके बाद घरवाले अंतिम संस्कार में लगे थे. लेकिन पुलिस को कहीं से पचा चला कि लड़की की हत्या की गई है. इसके शव आधा जला ही था कि पुलिस हरकत में आ गई और कार्रवाई करने के लिए निकल पड़ी.

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अंतिम संस्कार की जगह पर पहुंची, जहां परिवार वाले शव का दाह संस्कार कर रहे थे. पुलिस ने देखा कि शव जल रहा है, फिर पुलिस ने अग्निशमन की गाड़ी बुलाई और चिता की आग बुझाकर अधजले शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर कलां स्थित मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

जांच में जुटी है पुलिस

शव को कब्जे में लेने के बाद फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. ये मामला जुआं गांव का बताया जा रहा है, जहां से किसी ने पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दी. पुलिस ने लड़की के अधजले धड़ और सिर को कब्जे में लिया और अन्य अवशेष भी को भी आगे की जांच के लिए कलेक्ट किए.

जहरीला पदार्थ खिलाने का शक?

शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया और जांच के लिए बिसरा लैब में भेजा गया. हालांकि, अब तक रिपोर्ट सामने नहीं आई है. रिपोर्ट सामने आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आएगी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 15 वर्षीय लड़की 11वीं क्लास में पढ़ती थी.

रविवार देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ी और उल्टियां हुई. स्थिति बिगड़ने के बाद उसे अस्पलात ले जाया जाने लगा, तो उसकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरी को जहरीला पदार्थ खिलाया गया है, जिसके चलते उसकी तबीयत बिगड़ी. हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. परिवार वालों ने भी इसे लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. 

Similar News