जलेबी के स्वाद पर फिदा हुए राहुल, चूल्हे पर पकी खाई रोटी-सब्जी, हरियाणा में दिखा अलग अंदाज

राहुल गांधी चुनाव में कांग्रेस को जीताने के लिए जगह-जगह कैंपेन कर रहे हैं. इस बीच वह हरियाणा के बहादुरगढ़, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर और गोहाना विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया. उन्होंने सोनीपत के गोहाना में जलेबी का स्वाद लिया. उन्हें जलेबी इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी बहन प्रियंका के लिए एक डिब्बा पैक करा लिया.;

Credit- @INCIndia X Account
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 2 Oct 2024 11:14 AM IST

Rahul Gandhi Viral Video: हरियाणा में तीन दिन बाद (5 अक्टूबर) को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने वाले हैं. चुनाव से पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पार्टियां एक-दूसरे पर बयानबाजी करते नजर आ रहे हैं. वहीं कुछ लोग जनता का ध्यान अपनी ओर खिंचते नजर आ रहे हैं. इस दिशा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी हरियाणा पहुंचे.

राहुल गांधी चुनाव में कांग्रेस को जीताने के लिए जगह-जगह कैंपेन कर रहे हैं. इस बीच वह सोनीपत के गोहाना पहुंचे और जलेबी का स्वाद लिया. उन्हें जलेबी इतनी पसंद आई कि उन्होंने अपनी बहन प्रियंका के लिए एक डिब्बा पैक करा लिया.

पकौडें का लिया स्वाद

राहुल गांधी बीते दिन हरियाणा चुनाव में बहादुरगढ़, खरखौदा, सोनीपत, गन्नौर और गोहाना विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने रोड शो किया. सबसे पहले राहुल बहादुरगढ़ पहुंचे और सीधे पकौड़ा चौक गए. जहां पर महिलाओं ने गीत गाकर कर उनका स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने पकौड़े खाए और उनकी तारीफ भी की.

गरीब परिवार से मुलाकात

मंगलवार को राहुल गांधी ने सोनीपत में एक ग्रामीण परिवार से मुलाकात की. उन्होंने उनके साथ भोजन भी किया. कांग्रेस पार्टी ने उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वीडियो में राहुल चूल्हे पर बनी रोटी खाते नजर आ रहे हैं. उन्होंने दीपेंद्र सिंह हुड्डा और बजरंग पुनिया के साथ मिलकर खाना खाया और एक गिलास लस्सी पी.

महिला से की बातचीत

वीडियो में राहुल गांधी महिलाओं से उनके मुद्दों पर बात करते और उनकी परेशानी सुनते नजर आ रहे हैं. एक महिला कहती है कि वह आजकल बच्चों की सुरक्षा को लेकर टेंशन में है. वह ड्रग्स की समस्या को उठाती है. इस पर राहुल गांधी कहते हैं कि यह समस्या पहले पंजाब में हुआ करती थी किंतु हरियाणा भी इसकी चंगुल में आ गया है. महिलाओं ने बेरोजगारी के मु्द्दे पर भी बात की.


किसानों ने दिखा अनोखा गिफ्ट

राहुल गांधी को मदीना गांव के किसानों ने कांग्रेस नेता को धान का पौधा भी गिफ्ट किया है, जिसे उन्होंने खेतों में रोपा था और ट्रैक्टर चलाया था. बता दें पिछले सीजन में राहुल गांधी ने इसी गांव में धान की रोपाई की थी. इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर चलाया था और किसानों के साथ खेतों में रोपाई की थी.

Similar News