हरियाणा में चुनाव प्रचार करेंगे राहुल गांधी, इस नेता के लिए करेंगे रैली, जानिए कांग्रेस की क्या है रणनीति?
हरियाणा चुनाव प्रचार में अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एंट्री होने वाली है. वह 26 सितंबर से हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. यहां पर कांग्रेस सांसद असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह के लिए चुनावी रैली करेंगे. शमशेर सिंह कुमारी शैलजा के करीबी हैं.;
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए है. भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. चुनाव के इस मौसम में कांग्रेस के अदंर काफी हलचल देखने को मिल रही है. सीट बंटवारे की वजह से आपसी कलह भी देखने को मिल रहा है. वहीं राहुल गांधी भी चुनाव प्रचार से दूर हैं.
सूत्रों के अनुसार हरियाणा चुनाव प्रचार में अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की एंट्री होने वाली है. वह 26 सितंबर से हरियाणा में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. यहां पर कांग्रेस सांसद असंध से कांग्रेस उम्मीदवार शमशेर सिंह के लिए चुनावी रैली करेंगे.
शैलजा के करीबी शमशेर सिंह
जानकारी के अनुसार शमशेर सिंह कुमारी शैलजा के करीबी हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि शैलजा लंबे समय में पार्टी से नाराज हैं. इसलिए राहुल गांधी सिंह के लिए रैली कर रहे हैं जिससे शैलजा की नाराजगी दूर की जा सके. वह 12 सितंबर के बाद से हरियाणा चुनाव प्रचार से दूर हैं. कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि शैलजा चुनाव प्रचार के लिए तैयार हो गई हैं. वह 26 सितंबर को नरवाना से प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगी.
शैलजा का बयान
कुमारी शैलजा और कांग्रेस पार्टी के बीच तनाव को लेकर बहुत सी चर्चा हो रही है. इस पर शैलजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'वह अगले 2-3 दिनों में चुनाव प्रचार शुरू करेंगी. उन्होंने पार्टी के नेतृत्व के साथ बैठक को लेकर बताया कि शीर्ष नेताओं के साथ अक्सर चर्चा होती है.' कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 'पार्टी में सौ तरह की बातें होती हैं, लेकिन वो पार्टी के अंदर की बातें होती हैं. पार्टी को जिताने के लिए हमले लोकसभा चुनाव में बहुत मेहनत की है. इसलिए जमीन पर कांग्रेस मजबूत नजर आ रही है.'
बीजेपी पर पलटवार
हाल ही में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी शैलजा को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दिया. उन्होंने कहा कि 'मैं चुप थी, इसलिए वो कुछ-कुछ बातें करते हैं. उनको पता है कि शैलजा कांग्रेस की है.' उन्होंने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मेरी रगों में कांग्रेस का खून है. जैसे मेरे पिता को पार्टी के झंडे में लपेटा गया था, उसी तरह मैं भी पार्टी छोड़ूगीं.'