मल्लिकार्जुन खरगे की रैलियां रद्द! क्या पक रहा है हरियाणा कांग्रेस के अंदर?

कांग्रेस पार्टी ने सोमवार 23 सितंबर को हरियाणा के अंबाला और घरौंड़ा में होने वाली रैलियां रद्द कर दी है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबियत ठीक नहीं है. इसलिए रैलियों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. अब अंबाला में होने वाली कांग्रेस की रैली को भूपिंदर सिंह हुड्डा संबोधित करेंगे.;

Credit- ANI
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 23 Sept 2024 3:41 PM IST

Haryana Election 2024: हरियाणा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. चुनाव से पहले बीजेपी और कांग्रेस में नेताओं के बीच आंतरिक कलह हो रहा है. इस बीच कांग्रेस पार्टी ने सोमवार 23 सितंबर को हरियाणा के अंबाला और घरौंड़ा में होने वाली रैलियां रद्द कर दी है.

सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबियत ठीक नहीं है. इसलिए रैलियों को रद्द करने का फैसला लिया गया है. डॉक्टर ने खरगे को आराम करने की सलाह दी है. अब हरियाणा के नेता इन रैलियों को संबोधित करेंगे. सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के मनमुटाव भी देखने को मिल है.

भूपिंदर हुड्डा करेंगे रैली

जानकारी के अनुसार खरगे की जगह अब अंबाला में होने वाली कांग्रेस की रैली को भूपिंदर सिंह हुड्डा संबोधित करेंगे. बता दें कि कुमारी शैलजा कांग्रेस के चुनाव प्रचार से दूरी बनाए हुई हैं. सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज हैं और उन्होंने खरगे से रविवार को मुलाकात कर अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद खरगे ने मामले को सुलझाने का भरोसा दिया है और दो दिन का समय मांगा है.

शैलजा ने कांग्रेस को दिया अल्टीमेटम

कुमारी शैलजा ने कांग्रेस पार्टी को अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा कि 'जब तक मामला सुलझ नहीं जाता तब तक मैं चुनाव प्रचार नहीं करूंगी.' पार्टी के सूत्रों का कहना है कि 'शैलजा कांग्रेस और भूपेंद्र सिंह हुड्डा से सीटों के बंटवारे को लेकर नाराज चल रही हैं.' रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शैलजा और हुड्डा के बीच मनमुटाव पर बयान दिया है. सुरजेवाला ने कहा, कुमारी शैलजा 26 सितंबर को नरवाना में चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगी. वहीं हुड्डा ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'हमारे बीच कोई नाराजगी नहीं है.'

शैलजा का बयान

कुमारी शैलजा ने आज तक को दिए इंटरव्यू में इस मनमुटाव पर बयान दिया. बीजेपी ने शैलजा का पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया. इस सवाल के जवाब में शैलजा ने कहा, 'मैं कहीं नहीं जा रही और कांग्रेस में ही रहूंगी.' उन्होंने हुड्डा के बहन वाले बयान पर बोला कि 'वक्त बहुत कुछ कहलवा देता है. बहन भी कहता है और सम्मान भी दिलवा देता है. मैं उकलाना चुनाव लड़ना चाहती हूं लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला. इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं कि राजनीति में मेरा कोई अस्तित्व नहीं.'

Similar News