गोमांस खाने के शक में पीट-पीटकर की थी हत्या, रिपोर्ट में नहीं हुई पुष्टि

हरियाणा में बंगाल से काम करने आए मजदूर की कुछ महीने पहले पीट-पीटकर हत्या की गई थी. शक था कि उसने गोमांस खाया था. लेकिन लैब रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने बड़ा खुलासा किया कि वह गोमांस नहीं था.वहीं इस मामले में 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

हरियाणा में आज से करीब दो महीने पहले एक जानकारी सामने आई थी. जिसकी चर्चा पूरे देश में जोरो शोरों से हुई थी. दरअसल पश्चिम बंगाल से हरियाणा आए एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. बताया गया था कि उसके खाने में गोमांस खाया था. हालांकि अब इस मामले में चौका देने वाला बड़ा खुलासा हुआ है.

दरअसल इस मामले में लैब में जांच में टेस्ट के लिए जांच के मामला गया था. वहीं रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि जिस गौमांस के शक के आधार पर श्रमिक की हत्या कर दी गई. वो उसने खाया ही नहीं था. वहीं अब उस मजदूर साबिर मलिक की हत्या के मामले में पुलिस ने 10 लोगों को पहले गिरफ्तार किया था.

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

बाढड़ा (चरखी दादरी) के पुलिस उपाधीक्षक ने लैब से आई रिपोर्ट पर खुलासा करते हुए कहा कि झुग्गी से उस खाने का सैंपल लेकर फरीदाबाद की एक लैब में टेस्टिंग के लिए भेजा गया था. जिसपर रिपोर्ट सामने आ चुकी है. अधिकारी ने बताया कि सैंपल की टेस्टिंग के दौरान पता चला कि वह गोमांस नहीं था. उन्होंने कहा कि जल्द ही हम रिपोर्ट के साथ अदालत में चालान पेश करेंगे. वहीं पुलिस ने इस हत्या मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गोमांस खाने का था संदेह तो की थी पिटाई

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति पर गोमांस खाने का शक था. जिसके चलते कुछ लोगो ने उसे खाली प्लास्टिक की बोतलें बेचने के बहाने से एक दुकान पर बुलाया. उसी दुकान पर बुलाकर उसके साथ मारपीट शुरू की. इस दौरान कुछ लोगों ने उसे बचाने की भी कोशिश की थी. लेकिन उस समय लोगों ने उसकी पिटाई को रोककर दूसरी जगह ले जाना सही समझा. वहां ले जाकर दोबारा उसकी पिटाई शुरू की. जिसमें उसकी मौत हुई. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया है.

Similar News