हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों का 3% बढ़ाया DA, सीएम सैनी ने एडवांस में दिया दीवाली गिफ्ट
हरियाणा सरकार ने बुधवार को सरकारी कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का एलान किया है. हरियाणा सरकार ने सराकरी कर्मचारियों के साथ पेंशन भोगियों को भी दीवाली गिफ्ट दिया है. इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा. जानकारी के अनुसार ये आदेश 1 जुलाई 2024 से लागू होगा.;
Haryana Government: देश भर में कुछ दिनों बाद ही हिन्दुओं का पवित्र त्योहार दीवाली मनाई जाएगी. इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम सैनी ने बुधवार (23 अक्टूबर) को सरकारी कर्मचारियों के डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का एलान किया है.
हरियाणा सरकार ने सराकरी कर्मचारियों के साथ पेंशन भोगियों को भी दीवाली गिफ्ट दिया है. इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा. जानकारी के अनुसार ये आदेश 1 जुलाई 2024 से लागू होगा.
3 फीसदी बढ़ा डीए
सीएम सैनी ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3 प्रतिशत का इजाफा किया है. इस फैसले के बाद हरियाणा में मूल वेतन ये मूल पेंशन पर महंगाई दर 50 फीसदी से बढ़ाकर 53 फीसदी कर दिया गया है. हरियाणा के वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक बढ़ा हुआ डीए और डीआर अक्टूबर की सैलरी और पेंशन के साथ दिया जाएगा. वहीं जुलाई और सितंबर महीने का बकाया दिसंबर में दिया जाएगा.
केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ा डीए
मोदी सरकार ने आज केंद्रीय कर्मचारियों के डीए बढ़ाने की घोषणा की है. सरकार ने महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ाने का फैसला किया है. इससे पहले वर्कर्स को मार्च 2024 में 4 फीसदी डीए हाइक मिला था. बड़ा हुआ डीए कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से मिलेगा. इससे कर्मचारियों की दीवाली अब धमाकेदार होने वाली है.
दूसरा बार बढ़ा डीए
केंद्र सरकार ने साल में दूसरी बार केंद्रीय कर्मचारियों का डीए बढ़ाया है. मार्च में गुजारा भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि की गई थी. तब महंगाई भत्ता 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर कर दिया गया था. अब वर्तमान में इजाफे के बाद 53 प्रतिशत हो गया है.
हरियाणा में कब होगी दीवाली की छुट्टी?
देश भर में दीवाली की तारीख को लेकर भ्रम फैसला हुआ है. कुछ लोग 1 नवंबर को दीवाली बता रहे हैं तो कुछ लोग मानना है कि 31 अक्टूबर को दीवाली मनाई जाएगी. इस बीच हरियाणा सरकार ने छुट्टियों की तारीख में बदलने का आदेश जारी किया है. प्रदेश में 31 अक्टूबर को दीवाली मनाई जाएगी. प्रदेश के सभी विभागों, बोर्ड, निगमों, शैक्षणिक और अन्य संस्थाओं में 31 अक्टूबर को दीवाली की छुट्टी रहेगी.