सरकार बनते ही हरियाणा सरकार के खर्चों के चर्चे! खरीदा 80 करोड़ का हेलीकॉप्टर; जरूरत पर उठ रहे सवाल
हरियाणा सरकार ने नए हेलीकॉप्टर की खरीदारी की है. इसकी कीमत 80 करोड़ रुपये है. वहीं इसके इस्तेमाल से पहले पूजा अर्चना की गई. जिसमें CM सैनी और कई मंत्री मौजूद रहे. पूजा के बाद हेलीकॉप्टर में बैठकर CM सैनी ने पानीपत और हिसार का दौरा भी किया.;
हरियाण सरकार ने 80 करोड़ रुपये के नए हेलीकॉप्टर AIRBUS-H145-D3 को खरीदा है. इस हेलीकॉप्टर की सोमवार को पूजा अर्चना भी की गई. इसी के साथ इसपर सवार होकर CM सैनी ने पानीपत और हिसार का दौरा किया. इस पर राज्य के एविएशन मंत्री विपुल जियोल ने जानकारी देते हुए कहा कि विभाग की ओर से काफी समय पहले इस हेलीकॉप्टर को खरीदने की सिफारिश की गई थी.
बता दें कि हरियाणा सरकार ने 15 साल पुराने मौजूदा हेलीकॉप्टर की जगह एक नया हेलीकॉप्टर खरीदा है. वहीं सोमवार को इसकी पूजा समारोह मे मुख्यमंत्री नायब सैनी और उनके साथ-साथ मंत्री गोयल और एक अन्य मंत्री राजेश नागर भी मौजूद रहे.
खराब हो रहा था पुराना हेलिकॉप्टर
एविएशन मंत्री ने इस हेलिकॉप्टर की खरीदारी को लेकर कहा कि इसकी पिछले काफी समय से जरूरत थी. क्योंकी पुराना हेलीकॉप्टर खराब हो गया था. विभाग ने काफी समय पहले इसकी सिफारिश तो की थी. लेकिन चुनावी अभियान में व्यस्तता के कारण इसकी खरीदारी में देरी हो गई. उन्होंने कहा कि लेकिन आज इस नए हेलीकॉप्टर की खरीदारी कर ली गई है और उसका मुहूर्त और पूजन करते आगे बढ़ाया गया है.
इस दौरान एविएशन मिनिस्टर ने अंबाला एयरपोर्ट को लेकर भी जानकारी देते हुए कहा कि चाहे हिसार एयरोपोर्ट हो या फिर अंबाला जल्द ही दोनों एयरपोर्ट को शुरू कर दिया जाएगा. फिलहाल उसमें छोटी-मोटी कमी रहती है. जिसे जल्द ही पूरा किया जाने वाला है.
कांग्रेस ने खड़े किए सवाल
वहीं इस हेलीकॉप्टर की खरीद पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि सरकार को कर्ज कम करने की दिशा में काम करना चाहिए. लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. इस सरकार में लगातार कर्ज बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि बीजेपी ने इस पर पलटवार किया है. राज्य के एविएशन मिनिस्टर विपुल गोयल ने कहा कि नए हेलीकॉप्टर की खरीद को कांग्रेस बिना वजह के ही मुद्दा बना रही है.
10 लोग एक साथ कर सकते सफर
इस हेलीकॉप्टर की खासियत की अगर बात की जाए तो इसमें 10 लोगों के एक साथ बैठने की स्पेस है. साथ ही दो पायलट रहेंगे. साथ ही CM सैनी इस हेलीकॉप्टर के जरिए कई मिशन को अंजाम देने वाले हैं. इसमें इमरजेंसी और सुरक्षा से जुड़े अभियान शामिल हैं. जिसमें इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं यह हेलिकॉप्टर एख बारी में 3,800 किलो का वजन संभाल सकता है. पांच पंखों वाले इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल स्पेशन ऑपरेशन के लिए भी किया जाता है.