एग्जिट पोल: कौन होगा हरियाणा का ताऊ? जम्मू- कश्मीर में PDP बनेगी किंगमेकर!
जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव का शोरगुल अब वैसे ही थम चुका है. जैसे की मतदान. जम्मू कश्मीर में तीन चरणों में चुनाव संपन्न होने के बाद अब 8 अक्तूबर को चुनाव परिणाम आएंगे. हरियाणा की अगर बात करें तो हरियाणाी में भी 8 अक्टूबर को ही नतीजे सामने आने वाले हैं.;
एग्जिट पोल के रुझानों पर अगर गौर किया जाए तो हरियाणा में कांग्रेस की एकतरफा जीत दिखाई दे रही है. अब ऐसे में केंद्र में तो लगातार सत्ता पर अपना जादू चलाते हुए बीजेपी राज कर रही है. लेकिन शायद हरियाणा में इस बार हैट्रिक से चूक सकती है. बहरहाल 8 अक्टूबर को एग्जिट पोल के बाद नतीजे सामने आएंगे. आइए एक नजर आंकड़ों की ओर डालते हैं.
एग्जिट पोल के आंकड़ें
जम्मू-कश्मीर में इस बार 10 सालों के बाद मतदान हुआ. इस बार एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल में जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर किसकी जीत दिखाई दे रही है. आंकड़ों में जानते हैं. आज तक सी वोटर, पीपल्स पल्स, एक्सिस माय इंडिया और गुलिस्तान न्यूज ने भी एग्जिट पोल जारी कर दिया है.
हरियाणा में एग्जिट पोल के आंकड़ें
हरियाणा की बात करें तो आज तक सी वोटर के आकंड़ों के अनुसार हरियाणा में कांग्रेस 50-58 बीजेपी 20 से 28 अन्य 10-14 सीटें मिलती दिखाई दे रही है. वहीं रिपब्लिक- मैट्रिज के आंकड़ों की बात करें तो हरियाणा में 55-62 बीजेपी को 18-24 और अन्य को 3-6 सीटें मिलने का अनुमान है. दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल की अगर बात की जाए तो हरियाणा में कांग्रेस को 44-54 बीजेपी को 19-26 सीटों में अन्य में 4-9 सीटें मिलने का अनुमान है. पीपुल्स पल्स सर्वे की रिपोर्ट अगर बात की जाए तो कांग्रेस को 55-26 से बीजेपी से 2-3 अन्य को 4-6 सीटें मिलने का अनुमान है. ध्रुव रिसर्च की बात करें तो कांग्रेस को 55-62 बीजेपी को 18-24 और अन्य 5-11 सीटें मिलने का अनुमान है.
इंडिया टुडे के सी वोटर के मुताबिक BJP को 27-32, तो वहीं कांग्रेस+ को 40-48, PDP को 06-12 और अन्य को 06-11 सीटें मिलने का अनुमान इस एग्जिट पोल में लगाया जा रहा है. एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक BJP 24-34, कांग्रेस-एनसी को 35-45, पीडीपी को 04-06 और अन्य को 08-23 सीटें मिलने का अनुमान है. पीपल्स पल्स सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 23-27, कांग्रेस प्लस- 46-50, पीडीपी को 07-11 और अन्य को 04-06 सीटें मिल रही हैं. वहीं चौथी एजेंसी गुलिस्तान न्यूज के मुताबिक, भाजपा को 29, कांग्रेस-एनसी को 34, पीडीपी को 06 और अन्य को 21 सीटें मिलने का अनुमान है.
BJP नहीं कर रही स्वीकार
जहां एक और एग्जिट पोल के आंकड़ें सीधे तौर पर कांग्रेस की जीत की ओर इशारा करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं बीजेपी इससे मानने से इंकार कर रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगर हम बात करें तो उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पूरे बहुमत के साथ भाजपा की सरकार आएगी. CM ने कहा कि इस 8 अक्टूबर को पूर्ण बहुमत के साथ BJP आएगी. हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 10 सालों में हरियाणा के लोगों ने जो काम देखा है, हर वर्ग के लिए काम हुए हैं, हरियाणा को क्षेत्रवाद से मुक्ति दिलाई, परिवारवाद और भेद-भाव से मुक्ति दिलाने का काम हमारी सरकार ने 10 सालों में किया है.