दिल्‍ली चुनाव में हरियाणा की एंट्री, AAP के आरोपों पर सैनी का जवाब- आरोप लगाना और भूल जाना उनकी फितरत

दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर पानी रोकने और जहरीले पानी की आपूर्ति का आरोप लगाया. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि पानी की गुणवत्ता में कोई समस्या नहीं है, बल्कि दिल्ली की वितरण प्रणाली में खामियां हैं. सैनी ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाने के बजाय काम करने की सलाह दी.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 27 Jan 2025 7:11 PM IST

दिल्‍ली की राजनीति में हरियाणा की भी एंट्री हो चुकी है. दिल्‍ली का पानी रोकने के हरियाणा पर पहले भी आरोप लगते रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सीएम आतिशी ने एक बार फिर हरियाणा की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला किया और कहा कि न केवल दिल्‍ली का पानी रोका जा रहा बल्‍क‍ि जो पानी आ भी रहा है उसमें अमोनिया की‍ मात्रा इतनी अधिक है कि दिल्‍लीवाले जहरीला पानी पीने को मजबूर हैं.

अब हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह ने इन आरोपों पर करारा जवाब दिया है. सैनी ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस का दिल्‍ली की आम आदमी पाटी सरकार को पानी के मुद्दे पर हर बात का जवाब दिया. हरियाणा के सीएम सैनी ने कहा, "आरोप लगाना और फिर भाग जाना उनकी (अरविंद केजरीवाल) आदत और सोच है. वो पानी में अमोनिया की बात करते हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा है कि आप अपने मुख्य सचिव को भेजिए और मैं अपने मुख्य सचिव से सोनीपत में पानी की गुणवत्ता की जांच करने को कहूंगा, जहां से पानी (यमुना) दिल्ली में प्रवेश कर रहा है.''

लोगों को मिल रहा दूषित पानी

सैनी ने आगे कहा, ''वो पानी की कमी का दावा करते हैं - लेकिन कोई कमी नहीं है; वितरण प्रणाली में समस्या है. तमाम वादों के बावजूद वो 10 साल में पानी के वितरण का प्रबंधन नहीं कर सके, और अब भी लोगों को प्रदूषित पानी मिल रहा है. उन्हें आरोप लगाने के बजाय काम करना चाहिए. दिल्‍ली के लोगों ने अपना मन बना लिया है और वे उन्हें सबक सिखाएंगे.''

केजरीवाल को जनता करेगी चलता

सीएम सैनी ने कहा कि दिल्ली के लोग उन्हें बताते हैं कि हरियाणा से केवल 35 किलोमीटर की दूरी के बाद दिल्ली में लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. उन्होंने यह भी कहा कि केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का वादा किया था, लेकिन अब 28 नाले गंदा पानी बहा रहे हैं, और इसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से केजरीवाल की है. सैनी ने यह भी कहा कि अब दिल्ली के लोग केजरीवाल को चलता करने वाले हैं.

अनिल विज ने केजरीवाल पर साधा निशाना

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने भी केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं. विज ने सुझाव दिया कि दिल्ली में यमुना का पानी और दिल्ली के पानी की गुणवत्ता की जांच की जाए और फर्क साफ दिखाई देगा. उन्होंने यह भी कहा कि यमुना को साफ करना केजरीवाल का काम था, जिसे वह पूरा नहीं कर पाए.

Similar News