वीरेंद्र सहवाग की हरियाणा चुनाव में एंट्री, कांग्रेस के लिए मांगें वोट, जानिए कितना होगा असर?

पूर्व किक्रेटर वीरेंद्र सहवाग हरियाणा के तोशाम पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी के लिए वोट मांगे. उन्होंने अनिरुद्ध को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि जब कोई बड़ा भाई कोई काम करता है तो सभी मिलकर उसको सपोर्ट करते हैं. वहीं अनिरुद्ध ने कहा कि आमतौर पर क्रिकेटर चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाते लेकिन वीरेंद्र सहवाग हमेशा आते हैं.;

Virender Sehwag instagram
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 3 Oct 2024 12:05 PM IST

Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में दो दिन बाद यानी 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव से पहले बीजेपी कांग्रेस समेत तमाम राजनीतिक दल चुनाव जीतने के लिए एड़ी-चोटा का जोर लगा है. गुरुवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और कांग्रेस ने एक बड़ा खेल खेला है.

कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़नी चाहती है इसलिए वह हर एक तरीके को अपना रही है. इस बीच पूर्व किक्रेटर वीरेंद्र सहवाग हरियाणा के तोशाम पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अनिरुद्ध चौधरी के लिए वोट मांगे.

कांग्रेस के लिए किया प्रचार

वीदेंद्र सहवाग ने आजतक से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी निभाने आए हैं. उन्होंने अनिरुद्ध को बड़ा भाई बताते हुए कहा कि जब कोई बड़ा भाई कोई काम करता है तो सभी मिलकर उसको सपोर्ट करते हैं. वहीं अनिरुद्ध ने कहा कि आमतौर पर क्रिकेटर चुनाव प्रचार के लिए नहीं जाते लेकिन वीरेंद्र सहवाग हमेशा आते हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कभी बोलने की जरूरत नहीं होती. वीरू यहां आए उसके लिए हम बहुत इनका आभारी हूं.

हम वादा पूरा करेंगे- सहवाग

चुनाव प्रचार के दौरान क्रिकेटर ने कहा कि अनिरुद्ध चौधरी ने जो भी वादे जनता से किए हैं वो उसे जरूर पूरा करेंगे. क्योंकि उनके पास एडमिनिस्ट्रेशन चलाने का एक्सपीरियंस है. उन्होंने कहा कि मैं तोशाम की जनता को भरोसा दिलाता हूं कि अगर वो जीत जाते हैं तो आपको निराश नहीं करेंगे. बल्कि आप लोगों को सिर्फ खुश रखेंगे.

सहवाग से कांग्रेस को कितान होगा फायदा?

वीरेंद्र सहवाग के देश-विदेश में लाखों फैंस हैं. भारत में बड़ी संख्या में लोग उन्हें पसंद करते हैं, विशेषकर युवाओं पर उनका अधिक प्रभाव पड़ता है. हरियाणा चुनाव में सहवाग की एंट्री से कांग्रेस को बड़ा फायदा हो सकता है. उन्होंने जनता को ध्यान खिंचने के लिए प्रचार के दौरान ठेठ हरियाणवी में भाषण दिया. करीब 1 मिनट तक उन्होंने रैली को संबोधित किया. इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग उत्साहित और उनकी बातों से प्रभावित होते नजर आए.

हरियाणवी में दिया भाषण

वीरेंद्र सहवाग ने रैली को संबोधितक करते हुए कहा कि कतई, स्टेडियम की तरह लठ गाढ़ राखैया आवाज तो स्टेडियम में भी ना आती, जितणी आड़े आवे सै. उन्होंने आगे कहा कि अनिरुद्ध ने वोट घालण जाओ, जब एक नंबर पर ला दियो. थाम मौका समक्ष लोगे तो फार सारे सूण लेंगे. राम-राम भाइयो! सहवाग का भाषण सुनकर पूरा कार्यक्रम तालियों से गूंजने लगा. माना जा रहा है कि सहवाग के इस प्रचार से कुछ वोट कांग्रेस के पाले में आ सकते हैं.

Similar News