'सिर्फ भगवा धारण करने से कोई...' CM योगी पर कांग्रेस का बड़ा हमला, ब्राह्मणों को लेकर कही ये बात
कांग्रेस नेता ने रविवार (29 सितंबर) को हरियाणा के कैथल में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में बीजेपी और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. सुरजेवाला ने बीजेपी को ब्राह्मणों का विरोधी बताया. उन्होंने कहा, हरियाणा में ब्राह्मण समाज पर अत्याचार हुए ही हैं, हमारे पड़ोसी राज्य यूपी में भी ब्राह्मणों पर उत्पीड़न हर जिले की कहानी है.;
Haryana Assembly Election 2024: आगामी हरियाणा विधानसभा को लेकर सियासी पारा हाई है. हरियाणा में रोजाना राजनीतित दलों की चुनावी रैली और संबोधन देखने को मिल रहे हैं. पार्टियों के नेता एक-दूसके के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला किया है.
कांग्रेस नेता ने रविवार (29 सितंबर) को हरियाणा के कैथल में ब्राह्मण समाज के सम्मेलन में बीजेपी और उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. सुरजेवाला ने बीजेपी को ब्राह्मणों का विरोधी बताया. उन्होंने कहा, हरियाणा में ब्राह्मण समाज पर अत्याचार हुए ही हैं, हमारे पड़ोसी राज्य यूपी में भी ब्राह्मणों पर उत्पीड़न हर जिले की कहानी है.
सीएम योगी पर किया वार
रणदीप सिंह सुरजेवाला यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 'योगी आदित्यनाथ का नाम नकली है. ब्राह्मणों को मारकर उनकी राजनीतिक हत्या के बाद योगी आदित्यनाथ का कद बढ़ा है.' कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि 'सिर्फ भगवा धारण करने से कोई भगवा पहनने के लायक नहीं हो जाता, लेकिन आपका आचरण न्याय और आप सच्चे हो तो ऐसा कर सकते हैं.'
भगवा बीजेपी का निशान नहीं-भगवा
सुरजेवाला ने कार्यक्रम के दौरान भाजपा पर वार करते हुए कहा कि 'भगवा रंग बीजेपी का नहीं, बल्कि पवित्रता का निशान है. इसलिए महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने जब पहली बार हिंदुस्तान में कांग्रेस का झंडा फहराया था. उस झंडे पर भगवा रंग था क्योंकि ये बलिदान और न्याय का प्रतीक है.' उन्होंने कहा कि 'ये धर्मांधता और टकराव का प्रतीक भी नहीं हो सकता.'
यूपी में ब्राह्मणों का नेतृत्व
कांग्रेस नेता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण नेतृत्व कहां है. वहां पर व्यक्ति को चुन-चुनकर भाजपा के लोगों ने नकारा है. उन्होंने कहा, मैं कुर्ता पायजामा पहनता हूं. यह सफेद जरूर है लेकिन मेरे आचरण के गवाह आप लोग हैं. बीजेपी के नेतृत्व को समाप्त किया गया है.
हरियाणा में कब होंगे चुनाव
हरियाणा में 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. प्रदेश की जनता 90 विधानसभा सीटों के लिए मतदान करेंगी. मौजूदा सरकार का कार्यकाल 3 नवंबर, 2024 को खत्म होगा. आपको बता दें कि पिछले दस सालों से बीजेपी हरियाणा में शासन कर रही है. अब देखना यह होगा कि हरियाणा की जनता किसे सबसे ज्यादा वोट देकर अपना मुख्यमंत्री चुनती है. फिलहाल तो सभी पार्टिंयां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं.