लोगों के आंखों में खटक रही थी बेटी, हत्या में कांग्रेस का ही सदस्य शामिल; हिमानी के परिवार का आरोप। VIDEO

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या कर दी गई. शव के टुकड़े कर उसे एक सूटकेस में बंद कर दिया गया. वहीं कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने सरकार से उच्च स्तरिय जांच की मांग की है. इस तरह के मामले को गंभीरता से लेना चाहिए और जो भी आरोपी है उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए. उधर मृतिका के परिवार ने हत्या का आरोप कांग्रेस पर लगाया है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 2 March 2025 2:32 PM IST

हरियाणा के रोहतक में रविवार को सुबह 22 वर्षीय युवती का शव मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युवती का नाता कांग्रेस पार्टी से काफी गहरा था. इस कारण मृतिका हिमानी की मां सविता रानी और भाई जतिन नरवाल ने कांग्रेस पर सवाल उठाना शुरू कर दिए हैं. आरोप है कि चुनावों के कारण उनकी बेटी की जान चली गई है.

बताया गया कि हिमानी की मौत गला घोंटकर की गई थी. जब इसका खुलासा हुआ तो इसपर विवाद गहराता गया. सत्ता पक्ष और विपक्ष आपस में एक दूसरे पर निशाना साधने में जुटे हुए हैं. इस कारण राजनीतिक माहौल में भी हलचल तेज हो चुकी है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.

सरकार को इसे गंभीरता से लेना चाहिए

इस मामले पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने प्रतिक्रिया दी और कहा कि 'हरियाणा की सरकार इसे अच्छी तरह जानती है. अगर उन्हें किसी राजनीतिक कनेक्शन होने का शक है तो उसे गंभीरता से लेते हुए उसकी जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि हरियाणा कांग्रेस ने अगर कहा है कि इसपर जांच हो तो उन्हें लगता होगा कि इस तरह की जांच इस मामले में जरूरी है. हमारी भी यही डिमांड रहेगी जो हरियाणा कांग्रेस की यूनिट कह रही है. सरकार उसकी जांच करे.'

हमारे नेताओं ने आवाज उठाई

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि इस मामले पर हमारे तमाम नेताओं ने आवाज उठाई है. सरकार से ये मांग की है इसकी तुरंत जांच होनी चाहिए जिससे ये जानकारी सामने आ सके कि कांग्रेस कार्यकर्ता की जिस तरह निर्मम हत्या हुई. यह काफी भयावह है. इसलिए हमें उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इसपर एक्शन लेगी.

परिजनों ने कांग्रेस पर लगाए आरोप

वहीं, इस मामले पर मृतिका के परिजनों ने कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्हें लगता है कि हमें किसी पर भी शक नहीं है. लेकिन इस हत्या से कांग्रेस पार्टी के किसी व्यक्ति के तार जुड़े हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी कई लोगों की आंखों में खटक रही थी. राहुल गांधी की यात्रा में भी कुछ लोगों को खटकी थी. अब ये जो दो चुनाव हुए उसमें भी वो खटक रही थी. यह बात हुड्डा साहब समेत सभी को मालूम है.

आरोपी को उसके अंजाम तक पहुंचाया जाएगाः अनिल विज

हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये बहुत गंभीर मामला है. कांग्रेस के लोग पहले भी ऐसा करते थे. आगे बढ़ने के लिए दूसरों को पीछे धकेलना ये कांग्रेस की पुरानी आदत है. पुलिस इसकी गहराई से जांच कर रही है, और जो भी सच्चाई निकलेगी और आरोपी होगा उसे उसके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.

यह बहुत चिंता का विषय है

कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने भी हत्या मामले पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि यह बहुत ही दुखदाई घटना है. इस तरह एक बेटी की हत्या हुई ये चिंता का विषय है. हमारा देश और समाज किस ओर जा रहा है. इसकी उच्च स्तरिय जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हिमानी हमारी कांग्रेस पार्टी की सबसे एक्टिव कार्यकर्ता में से थी. हमेशा खुश मिजाज थी. इस तरह उनकी हत्या से हमें दुख है.

Similar News