'हरियाणा में होगा दलित डिप्टी सीएम', BSP चीफ मायावती का बड़ा दावा

मायावती ने कहा कि अगर हरियाणा में बसपा-इनेलो गठबंधन की सरकार बनी तो दलित डिप्टी सीएम होगा. प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री होंगे, जिसमें एक बसपा और एक इनेलो पार्टी की ओर से होगा. वहीं सरकार बनने पर अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री होंगे. मायावती ने कहा, भाजपा और कांग्रेस ने देश और प्रदेश में किसी भी वर्ग का विकास नहीं किया है.;

Credit- ANI
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 26 Sept 2024 1:40 PM IST

Mayawati on Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. हरियाणा की जनता को लुभाने के लिए सभी बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. इस बीच बीएसपी चीफ मायावती हरियाणा के जींद में रैली करने पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने जाति का दाव खेला और बड़ी घोषणा की.

मायावती ने कहा कि अगर हरियाणा में बसपा-इनेलो गठबंधन की सरकार बनी तो दलित डिप्टी सीएम होगा. प्रदेश में दो उपमुख्यमंत्री होंगे, जिसमें एक बसपा और एक इनेलो पार्टी की ओर से होगा. वहीं सरकार बनने पर अभय सिंह चौटाला मुख्यमंत्री होंगे.

रैली में बोली मायावती

मायावती ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये उपमुख्यमंत्री कौन होंगे, इसका फैसला चुनाव के नतीजे आने के बाद किया जाएगा. उन्होंने जाति जनगणना की मांग की और दावा किया कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने इसे रोक दिया है. इसको अलावा मायावती ने एक पोस्ट में कहा, जब हरियाणा प्रदेश में चुनाव हो रहे हैं और यह चुनाव बीएसपी और चुनाव बीएसपी और इनेलो मिलकर लड़ रहे हैं.

भाजपा को सबक सिखाना होगा-मायावती

मायावती ने हरियाणा की मौजूदा सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा, विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस को सबक सिखाना होगा. दोनों ने देश और प्रदेश में किसी भी वर्ग का विकास नहीं किया है. इन दोनों पार्टियों ने फूट डालो राज करो नीति के तहत सरकार चलाई है.

अभय चौटाला का विपक्ष पर हमला

रैली में इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला मौजूद थे. उन्होंने कहा कि सत्ता में आए तो हम बिजली के मीटर उखाड़ कर खट्टर के घर पहुंचा देंग और हरियाणा की जनता को बिजली फ्री देंगे. उन्होंने कहा,बीजेपी शासन में महंगाई बढ़ रही है और बेरोजगारी बढ़ रही है. इसलिए नशा भी बढ़ रहा है.

जनता से किया वादा

अभय चौटाला ने जनता के लिए बड़े वादे किए हैं. इनमें मुफ़्त रसोई गैस सिलेंडर, प्रत्येक परिवार को 1,100 रुपये का नकद राशि, मुफ़्त बिजली और गठबंधन के जीतने पर पुरानी पेंशन योजना को बहाल करना शामिल करने का वादा किया है. इसके अलावा 7,500 रुपये प्रति माह वृद्धावस्था पेंशन, प्रत्येक परिवार के एक शिक्षित युवा को सरकारी नौकरी और रोजगार मिलने तक 21,000 रुपये का बेरोज़गारी भत्ता देने का भी वादा किया.

Similar News