हरियाणा की खूनी मौसी! खूबसूरती के जलन में महिला ने मार डाले 4 बच्चे, जानें क्या कहती है ऐसे क्राइम के पीछे की साइकोलॉजी

हरियाणा के पानीपत में पुलिस ने 33 साल की पूनम नाम की महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने महज ढाई साल में चार मासूम बच्चों की ठंडे दिमाग से हत्या कर दी. सबसे भयावह बात ये है की सभी बच्चे उसके अपने रिश्ते के थे. पूनम ने कबूल किया कि उसे 'खूबसूरत और गोरी बच्चियों'को देखकर इतनी जलन होती थी कि वह उन्हें जिंदा नहीं देख सकती थी.;

( Image Source:  X : @DeepikaBhardwaj )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

हरियाणा के पानीपत जिले में पुलिस ने एक ऐसी खौफनाक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसने पिछले ढाई साल में चार छोटे-छोटे मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि ये सभी बच्चे उसके अपने रिश्ते के थे उसका खुद का बेटा, ननद की बेटी, चचेरे भाई की बेटी और अब मौसेरी बहन की छह साल की बेटी. आरोपी महिला का नाम पूनम है वह मूल रूप से पानीपत के सिवाह गांव की रहने वाली है और उसकी शादी सोनीपत जिले के भावर गांव में नवीन नाम के व्यक्ति से हुई है.

ताजा मामला 30 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 का है पूनम अपने मायके सिवाह गांव में एक रिश्तेदारी की शादी में आई हुई थी. शादी का माहौल था, घर में रौनक थी, ढोल-नगाड़े बज रहे थे, लेकिन इसी खुशी के बीच 1 दिसंबर की दोपहर छह साल की मासूम बच्ची अचानक गायब हो गई. जब काफी देर तक बच्ची नहीं मिली तो परिजनों ने तलाश शुरू की. शाम तक भी जब कोई पता नहीं चला तो बच्ची के दादा ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. 

पानी के टब में मासूम का शव 

पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सबसे पहले घर की छत पर बने स्टोररूम के बाहर रखे बड़े प्लास्टिक टब में बच्ची का शव मिला. टब पानी से भरा हुआ था और बच्ची उसमें डूबी हुई थी. सीसीटीवी फुटेज और परिस्थितिजन्य साक्ष्यों से पता चला कि दोपहर में जब ज्यादातर मेहमान बाहर गए हुए थे, उसी समय पूनम बच्ची के पीछे-पीछे छत पर गई. उसने बच्ची से बात की, फिर उसे जबरदस्ती टब में डालकर मुंह दबाकर डुबो दिया और बाहर से दरवाजा बंद करके आराम से नीचे उतर आई. 

'खूबसूरत और गोरी लड़कियों' से थी जलन 

पुलिस ने पूनम को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की तो उसने एक के बाद एक चौंकाने वाले राज खोले. उसने कबूल किया कि उसे 'खूबसूरत और गोरी लड़कियों' को देखकर बहुत जलन होती थी. इसी जलन की आग में उसने चार मासूमों की जान ले ली:जनवरी 2023 भावर गांव में अपने तीन साल के बेटे और ननद की नौ साल की बेटी को घर की पानी की टंकी में डुबोकर मार डाला. ननद की बेटी को मारने के बाद शक खुद पर न आए, इसलिए अपने बेटे को भी मार दिया. अगस्त 2025 सिवाह गांव (मायके) में चचेरे भाई की छह साल की बेटी को भी इसी तरह पानी में डुबो दिया. 1 दिसंबर 2025 को मौसेरी बहन की छह साल की बेटी को शादी के घर में टब में डुबोकर मार डाला. 

मनोचिकित्सकों की ली जा रही है मदद 

हर बार परिवार वालों ने इसे दुर्घटना समझकर चुपचाप अंतिम संस्कार कर दिया और पुलिस तक बात नहीं पहुंची. पूनम ने ठंडे दिमाग से एक के बाद एक चार हत्याएं की और किसी को शक तक नहीं हुआ. पानीपत के पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने बताया, 'यह अपने आप में बहुत दुर्लभ और भयावह मामला है. आरोपी महिला ने सभी अपराध कबूल कर लिए हैं. हम पुराने तीनों मामलों को भी फिर से खोल रहे हैं और सबूत जुटा रहे हैं.' पूनम को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे कई दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है. यह घटना पूरे हरियाणा में चर्चा का विषय बन गई है. लोग हैरान हैं कि एक मां अपने ही बच्चे को कैसे मार सकती है? और सिर्फ जलन की वजह से चार मासूम जिंदगियां कैसे छीन सकती है? पुलिस अब मनोचिकित्सकों की मदद भी ले रही है ताकि पूनम के दिमाग की असली स्थिति का पता चल सके. 

क्या हो सकता है मनोवैज्ञानिक नजरिया? 

पूनम का यह केस सामान्य अपराध की श्रेणी से बहुत आगे का है. मनोचिकित्सक और क्राइम साइकोलॉजिस्ट इसे एक गंभीर मानसिक विकृति (Severe Personality Disorder + Psychopathic Traits) का मामला दिखाई देता हैं. ईर्ष्या से उपजी घातक नार्सिसिस्टिक चोट (Malignant Envy + Narcissistic Injury) के तहत पूनम ने खुद कबूल किया कि उसे 'खूबसूरत और गोरी बच्चियों' से जलन होती थी.  मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि यह सामान्य जलन भावना नहीं थी यह एक गहरी हीन-भावना (inferiority complex) थी जो बचपन या वैवाहिक जीवन में बार-बार अपमान या तुलना से पैदा हुई होगी. जब वह किसी सुंदर बच्ची को देखती थी, तो उसे लगता था कि उसकी अपनी सुंदरता या उसके बच्चे की सुंदरता कम आंकी जा रही है. यह भावना इतनी तीव्र हो गई कि वह उस बच्ची को 'मिटा' देना चाहती थी ताकि उसकी जलन हमेशा के लिए खत्म हो जाए. 

Similar News