नतीजों से पहले जीत के जश्न में डूबी कांग्रेस, CM फेस पर अभी भी बना सस्पेंस
हरियाणा विधानसभा 2024 चुनावी रुझान सामने आने के बाद कांग्रेस ने जीत की तैयारी शुरू कर दी है. लेकिन अब तक CM चेहरे को लेकर सस्पेंस बना हुआ है. पार्टी किसे कुर्सी पर बैठाएगी. इसका फैसला होना बाकी है.;
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के मातदान संपूर्ण हो चुके हैं. मंगलवार को वोटिंग की काउंटिंग भी शुरू हो चुकी है. इंतजार सिर्फ इस बात का किसके सर सजेगा ताज, कौन करेगा गद्दी पर राज.
जहां एक और कांग्रेस जीत की तैयारी में लड्डू, मिठाई और जश्न मनाती हुई नजर आ रही है. लेकिन अब तक फैसला नहीं हो पाया है कि आखिर कांग्रेस की ओर से CM चेहरा कौन होने वाला है. इस लिस्ट में तीन नाम सबसे आगे है पहला पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा, दूसरा कुमारी सैलजा, तीसरा रणदीप सुरजेवाला. कांग्रेस किसे मुख्यमंत्री के रूप में चुनेगी इसका फैसला होना अभी बाकी है.
कांग्रेस के आगे कई मुश्किलें
CM चुनना कांग्रेस के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकी अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो लिस्ट में सबसे पहला नाम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का है. लेकिन क्या कांग्रेस अन्य दो नेताओं को इंकार करेगी? क्या कांग्रेस के लिए यह इतना आसान होगा. ऐसा इसलिए भी क्योंकी चुनाव जीतने के लिए जितने अभियान, जितने प्रयास पूर्व सीएम ने किए शायद उनसे पार्टी का किनारा कर पाना मुश्किल हो सकता है.
कुमारी सैलजा के कितने चांस?
वहीं बात करें कुमारी सैलजा की. अगर राज्य में दलित कार्ड खेलते हुए पार्टी सत्ता पर अपनी पकड़ बनाना चाहती है तो कुमारी सैलजा उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. क्योंकि कांग्रेस कई बार बीजेपी पर दलितों के सम्मान न करने की बाते करती रहती है. ऐसे में खुद ऐसी गलती शायद कांग्रेस नहीं दोहराए.
रणदीप सुरजेवाला बनेंगे CM?
पूर्व सीएम हुड्डा और सैलजा की प्रबल दावेदारी देखने के बाद सुरजेवाला का नाम शायद दूरो दूर नहीं दिखाई देता है. लेकिन CM चेहरे को लेकर खुद सुरजेवाला ने एक कार्यक्रम में बयान जारी करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री बनने की महत्वकांक्षा रखना गलत नहीं है. लेकिन वह राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे के द्वारा लिए निर्णय को स्वीकार करेंगे. इससे यह तो साफ है कि उनकी भी इच्छा और नजर CM कुर्सी पर है. लेकिन फैसला पार्टी पर छोड़ा है. बहराल नतीजे सामने आने के बाद CM का ऐलान भी संभव है कि कांग्रेस जल्दी कर सकती है.