हरियाणा में भाजपा की मुश्किलों में इजाफा, बागी नेताओं पर एक्शन तो CM सैनी के खिलाफ भर दिया नामंकन
हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का सिलसिला जारी है. कांग्रेस के बाद अब भाजपा की मुश्किलों में इजाफा हुआ है.इसके बाद भाजपा ने अपने 8 बागी नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है. इनमें पार्टी के पूर्व 2 मंत्रियों का नाम भी शामिल है.;
Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा आगामी विधानसभा चुनाव 2024 से पहले पार्टी एक्शन मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में भाजपा ने 29 सितंबर 2024 को हरियाणा में चुनाव होने से पूर्व निर्दलिय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरे दो पूर्व मंत्री और उनके साथ-साथ आठ नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए अपना नामंकन भरने के बाद पार्टी ने 6 सालों के लिए इन नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता निकाल दिया है. इस संबंध में हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बडौली का भी बयान सामने आया है. उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि इस लिस्ट में पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला, संदीप गर्ग का नाम भी शामिल है.
CM सैनी के खिलाफ डाला था नामंकन
हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ने बताया कि इन्हें 6 सालों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. आपको बता दें कि संदीप गर्ग ने लाडवा से सीएम नायब सैनी के खिलाफ पर्चा भरा था. जिसके बाद पार्टी ने इन 8 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है.
छह नेताओं की लिस्ट में नाम शामिल
पार्टी ने जिन 6 नेताओं को निष्कासित किया है. उनमें जिले राम शर्मा जिन्होंने असंध से चुनाव लड़ने का नामंकन भरा. सफीदो से बच्चन सिंह आर्या, मेहाम से राधा अलहावत, गुरुग्राम से नवीन गोयल और हाथिन से केहर सिंह रावत और MLA देवेंद्र कादयान का नाम इस लिस्ट में शामिल है.
नहीं मिला टिकट तो छोड़ी पार्टी
भाजपा ने रानियां सीट से रणजीत चौटाला को टिकट नहीं दिया. जिसके बाद उन्होंने जब वे निर्दलीय विधायक थे, तब वे इसी सीट से विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते थे. बता दें कि इस सीट से उन्होंन प्रतिनिधित्व किया था. वहीं मई-जून के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होने से पहले उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया, उन्होंने हिसार से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए.
कांग्रेस ने भी लिया था एक्शन
चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में कांग्रेस को भी इसका सामना करना पड़ रहा है. हाल ही में कांग्रेस ने भी पार्टी से बागी विधायक चित्रा सरवारा को निष्कासित कर दिया था.