बोलेरो से आए और.... गुरुग्राम में पार्किंग का नाटक करके उड़ा ले गए थार की स्टेपनी, Video Viral

Gurugram Viral Video: गुरुग्राम का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जिसमें कुछ युवक पहले अपनी बोलेरो कार से घटनास्थल पर आते हैं. कार से लड़का बाहर निकलता है और सामने की पार्किंग में खड़ी थार कार पर लगी स्टेपनी को चेक करने लगता है. पुलिस अब वीडियो की जांच कर रही है.;

( Image Source:  canava )

Gurugram Viral Video: हरियाणा के गुरुग्राम में चोरी करने की अजीबोगरीब घटना देखने को मिली. यहां पर महंगी गाड़ी में सवार होकर चोर लूटपाट करने पहुंचे. कुछ ने रात के अंधेरे में एक कार से स्टेपनी चुराकर भाग गए. हैरान की बात है कि खुद कार में सवार होकर स्टेपनी चुराने आए.

यह मामला न्यू कॉलोनी थाना से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर हुई है. पुलिस को इसके बारे में भनक तक नहीं लगी. हालांकि चोरों की हरकत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब इस मामले की जांच की जा रही है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

चोरी का वीडियो वायरल

कार में चोरी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ युवक पहले अपनी बोलेरो कार से घटनास्थल पर आते हैं. फिर एक थार कार के सामने वो अपनी कार रोकते हैं. वह कार को थोड़ा पीछे करते हैं, जिसे देखकर लगता है कि वह कार को पार्क कर रहे हैं.

कार से लड़का बाहर निकलता है और सामने की पार्किंग में खड़ी थार कार पर लगी स्टेपनी को चेक करने लगता है. वो अपनी गाड़ी से कुछ औजार निकलता है और स्टेपनी खोलने की कोशिश करने लगता है. पुलिस अब वीडियो की जांच कर रही है.

रेवाड़ी में चोरी से जनता परेशान

रेवाड़ी के कोसली क्षेत्र में चोरी की घटना से जनता परेशान है. पुलिस की लापरवाही भी देखने को मिल रही है. पिछले 6 महीने में कई बार भैंस तक को चोरी कर लिया गया, लेकिन अब तक पुलिस कुछ कर नहीं पाई और न चोर उनके हाथ लगे हैं.

शुक्रवार की रात रत्नस्थल में पशुबाड़े से लाखों रुपये कीमत की 3 भैंसें चोरी हो गई. गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई. वीडियो में साफ दिख रहा है कि चोर प्लानिंग करके कुछ ही मिनटों में भैंस चोरी करके फरार हो गए.

ग्रामीणों का बयान

ग्रामीणों में चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं को लेकर आक्रोश फैल चुका है. उनका आरोप है कि शिकायतें दर्ज कराने के बावजूद पुलिस केवल दिखावा कर रही है और कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही. मालिक राम अवतार ने कहा, लगता है पुलिस या तो झपकी ले रही है या चोरों से सांठ-गांठ में है. इसलिए चोर हर बार आसानी से भाग जाते हैं. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही पुलिस ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो वे स्वयं ही चोरी रोकने की पहल करेंगे.

Similar News