राहुल फाजिलपुरिया पर 251 मुकदमे, एल्विश से दोस्ताना; मूसेवाला मर्डर जैसी स्टाइल में थार पर Firing का CCTV फुटेज आया सामने
हरियाणा के सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में हुई फायरिंग के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. CCTV फुटेज में हमलावरों की गाड़ी थार का पीछा करती दिख रही है. फाजिलपुरिया पर 251 आपराधिक मामले दर्ज हैं.;
हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के चर्चित सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर सोमवार देर रात जानलेवा हमला हुआ. हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर फायरिंग की, लेकिन फाजिलपुरिया किसी तरह बाल-बाल बच निकले. इस सनसनीखेज हमले से जुड़े कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिनमें सीसीटीवी फुटेज सबसे अहम सुराग साबित हो रहा है.
हमले से ठीक पहले का जो नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसमें एक काली शीशों वाली टाटा पंच गाड़ी (HR10 AS 1259) को फाजिलपुरिया की सफेद थार के पीछे-पीछे एसपीआर रोड की तरफ जाते देखा गया. हमले के कुछ ही मिनट पहले इस गाड़ी की संदिग्ध गतिविधियां रिकॉर्ड हुईं, जो सीधे-सीधे साजिश की ओर इशारा करती हैं।
बुलेट मार्क मिले, गाड़ी भी बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से बुलेट मार्क बरामद कर पुष्टि की है कि फायरिंग हुई थी. हमले के तुरंत बाद सक्रिय हुई पुलिस ने पीछा करने वाली टाटा पंच कार को बरामद कर लिया है और उसके जरिए हमलावरों की पहचान में जुटी है. मामला बादशाहपुर थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धाराओं में दर्ज कर लिया गया है.
हट चुकी सुरक्षा, अब फिर मिली सुरक्षा
गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक कुछ महीने पहले राहुल फाजिलपुरिया की सुरक्षा हटा दी गई थी, लेकिन इस हमले के बाद अब दोबारा उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमलावरों की मंशा स्पष्ट रूप से जान लेने की थी, लेकिन फाजिलपुरिया ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी तेज़ भगाकर अपनी जान बचा ली.
सफेद थार से जा रहे थे सिंगर, अचानक शुरू हुई गोलीबारी
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फाजिलपुरिया सोमवार रात अपनी सफेद थार से जा रहे थे, तभी एक गाड़ी पीछे से आई और अचानक गोलियां चलनी शुरू हो गईं. हमलावर कुछ ही मिनटों में फरार हो गए, लेकिन घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस इस घटना को रैकी और पूर्व नियोजित हमले के तौर पर देख रही है.
कौन है राहुल फाजिलपुरिया? जानें सब कुछ
राहुल फाजिलपुरिया, हरियाणा के चर्चित सिंगर और रैपर, मूल रूप से गुरुग्राम के रहने वाले हैं और उनका जन्म 10 अप्रैल 1990 को हुआ था. पढ़ाई उन्होंने सिर्फ आठवीं कक्षा तक की है, लेकिन अपने गानों और स्टाइल से उन्होंने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की. निजी जिंदगी की बात करें तो वे अभी अविवाहित हैं और सिंगल लाइफ जी रहे हैं. 2024 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने जननायक जनता पार्टी के टिकट पर किस्मत आजमाई थी, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पास करीब 2.64 करोड़ की संपत्ति है और वे सालाना 3.2 लाख तक कमा लेते हैं.
राहुल के नाम कितने मुकदमें दर्ज?
हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया का नाम अक्सर विवादों में रहा है. MyNeta के आंकड़ों के अनुसार, उनके खिलाफ 251 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वे यूट्यूबर और बिग बॉस विनर एल्विश यादव के करीबी माने जाते हैं और 2023 में रेव पार्टी में सांपों की तस्करी मामले में दोनों का नाम साथ में आया था. फाजिलपुरिया ने बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. उनके गाने लड़की ब्यूटीफुल और पल्लो लटके ब्लॉकबस्टर रहे, जिनमें बादशाह और बॉलीवुड सितारों के साथ उनका काम लोगों को खूब पसंद आया.