हत्या या आत्महत्या! गुरुग्राम की यूनिवर्सिटी में 23 साल की बीटेक छात्रा ने दी जान, हॉस्टल के रूम में पंखे से लटका मिला शव

Gurugram News: गुरुग्राम जिले के सिरधावली में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में 23 साल की बीटेक छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि भूमिका पढ़ाई को लेकर तनाव में थी.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 4 Dec 2025 6:03 PM IST

Gurugram News: देश में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों में ये आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. थोड़े से स्ट्रेस या किसी के परेशान करने पर वह जिंदगी को खत्म करने का फैसला ले लेते हैं. अब हरियाणा के गुरुग्राम जिले के सिरधावली स्थित एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में 23 साल की बीटेक छात्रा संदिग्ध हालात में शव बरामद हुआ है.

छात्रा के कमरे में शव फंदे से लटका मिला, जिसे देखकर लग रहा है कि उसने सुसाइड किया होगा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. राजस्थान के अलवर निवासी मृतका की पहचान भूमिका गुप्ता के रूप में हुई है.

हॉस्टल के कमरे में मिला शव

भूमिका का शव उसके हॉस्टल रूम में पंखे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया. शुरुआती जांच में सामने आया है कि भूमिका पढ़ाई को लेकर तनाव में थी. पहले दो सेमेस्टर में उसका प्रदर्शन ठीक था, लेकिन तीसरे वर्ष में आने के बाद वह परेशान रहने लगी थी.

दोस्तों का बयान

भूमिका गुप्ता के दोस्तों ने पुलिस को अहम जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उसके मानसिक हालात और तनाव की वजहों का पता लगाया जा सके. हालांकि अभी तक आत्महत्या की पुष्टि नहीं हुई है और मामले को संदिग्ध मौत मानकर जांच जारी है.

पुलिस का कहना है कि फोरेंसिक रिपोर्ट और दोस्तों के बयान सामने आने के बाद ही असली सच सामने आएगा. इस घटना के बाद बच्चों पर पढ़ाई का दबाव और प्रेशर बनाने की फिर से चर्चा होने लगी है. खासकर हमेशा फर्स्ट आने की चाह कई बार बच्चों की जिंदगी के लिए भी आफत बन जाती है.

घटना से पहले गई थी पार्टी में

पुलिस को यह भी पता चला कि सोमवार तो भूमिका किसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई थी. रात लगभग 12 बजे वह हॉस्टल लौटी थी. जिसके बर्थडे में वह गई थी वो लड़की दूसरी मंजिल पर उसी कैंपस में रहती है. भूमिका की रूममेट शांभवी ने बताया कि वह दूसरी मंजिल पर चली गई थी और भूमिका रूम में अकेली थी. जब वह रात करीब 2 बजे वापस आई तो रूम का दरवाजा नहीं खुला और अंदर से बंद था. उसने वार्डन को बुलाया और प्लंबर ने कुंडी तोड़ी तो भूमिका का शव पंखे पर लटका हुआ था.

Similar News