अमीर बाप की बिगड़ी औलाद... चलती गाड़ी का दरवाजा खोल शख्स ने किया पेशाब, पुलिस ने थार चला रहे युवकों को धर दबोचा
गुरुग्राम की सड़कों पर एक शर्मनाक वीडियो ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया. वीडियो में एक युवक चलती महिंद्रा थार की खिड़की से बाहर लटककर सड़क पर पेशाब करता हुआ नजर आया. कुछ ही घंटों में यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया और देखते ही देखते पुलिस भी हरकत में आ गई. मामला मामूली लग सकता था, लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने इसे सार्वजनिक शालीनता और कानून व्यवस्था का गंभीर उल्लंघन मानते हुए कड़ी कार्रवाई की.;
गुरुग्राम की सड़कों पर एक शर्मनाक नजारा देखने को मिला, जिसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. एक वायरल वीडियो में एक युवक चलती महिंद्रा थार की खिड़की से बाहर लटककर सड़क पर पेशाब करता नजर आया. यह नजारा न केवल राहगीरों के लिए हैरान करने वाला था, बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोगों में गुस्सा भड़क गया.
वीडियो वायरल होते ही पुलिस एक्टिव हो गई और इस हरकत के पीछे के चेहरों की पहचान शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि यह थार हरियाणा के झज्जर जिले के युवकों की थी. अब इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
गाड़ी का दरवाजा खोलकर किया पेशाब
वीडियो में एक युवक गाड़ी का दरवाजा खोल पेशाब करता दिखा. इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत तकनीकी जांच शुरू की. फुटेज में दिख रहे गाड़ी के नंबर को ट्रेस किया गया और फिर मालिक की जानकारी जुटाई गई. जांच में पता चला कि यह थार झज्जर जिले के रहने वाले मोहित की है.
दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस की टीम ने मोहित और उसके साथी अनुज की लोकेशन का पता लगाया और दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने माना कि वीडियो में दिख रही हरकत उन्हीं की थी. मोहित गाड़ी चला रहा था, जबकि अनुज ने खिड़की से बाहर झुककर सड़क पर पेशाब किया था. दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और जिस थार में यह हरकत हुई थी, उसे भी जब्त कर लिया गया है.
सोशल मीडिया रिएक्शन
इस वीडियो पर लोगों का गुस्सा फूटा है. जहां एक शख्स ने लिखा 'अमीर बाप की बिगड़ी हुई औलाद.' वहीं, दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा ' कैसे अजीब लोग हैं दुनिया में. ये दिमाग से पागल है.' एक अन्य ने कहा ' चलती कार से पेशाब करने पर कौन से धारा के तहत कार्यवाही पुलिस द्वारा की जाएगी.'
ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी
पुलिस का कहना है कि पब्लिक जगहों पर ऐसी हरकतों को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा. ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि कानून का डर बना रहे और समाज में अनुशासन कायम रहे. गुरुग्राम पुलिस की इस कार्रवाई ने साफ मैसेज दिया है कि सड़कें मस्ती या मनमानी के लिए नहीं, जिम्मेदारी से चलने के लिए हैं.