सपनों को मिली थी उड़ान लेकिन अचानक लगा विराम, गुरुग्राम के खौफनाक हादसे पर मृतक के भाई ने बयां किया दर्द
गुरुग्राम में हुए गोल्फ कोर्स रोड पर रोंग साइड से आ रही एक कार ने बाइक सवार मोटरसाइकल को टक्कर मार दी थी. इस टक्कर में 21 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. लेकिन इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की थी. वहीं घटना पर मृतक के भाई ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि सब अच्छा था. लेकिन फिर ऐसा हुआ.;
हरियाणाः गुरुग्राम में हुए गोल्फ कोर्स रोड पर रोंग साइड से आ रही एक कार ने बाइक सवार मोटरसाइकल को टक्कर मार दी थी. इस टक्कर में 21 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई थी. लेकिन इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की थी.
दरअसल रविवार सुबह 5 बजकर 45 मिनट को ट्रैवलर सर्विस एसोसिएट अक्षत गर्ग अपने दोस्तों के साथ सवारी के लिए निकले थे. लेकिन इस दौरान उन्हें XUV कार चालक ने रोड एक्सीडेंट के चलते कुचल डाला. घटना के बाद सर्विस एसोसिएट की मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने मामले में XUV कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए कुलदीप कुमार ठाकुर को गरिफ्तार कर लिया था.
सब अच्छा था लेकिन फिर हुआ ऐसा
मृतक के भाई ने अपने भाई की मौत पर दुख बयां करते हुए कहा कि सब कुछ अच्छा चल रहा था. उन्होंने कहा कि हम दोंनो भाई ने आर्थिक रूप से परिवार की सहायता के लिए कम उम्र से ही डिलीवरी एजेंट का काम करना शुरू कर दिया था. कुछ सालों तक अच्छी जिंदगी के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया. मृतक के भाई ने कहा कि जीवन जीना शुरू कर दिया था. अपने सपनों को उड़ान देना शुरू ही किया था, कि ऐसा कुछ हादसा उनके साथ घटा.
सपनों को मिली थी उड़ान
उन्होंने आगे कहा कि दोनों भाई ने अभी अपना जीवन जीना ही शुरू किया था. घर के लिए AC, वॉशिंग मशीन लेने का सपना उन्होंने देखा था. जिसे अभी पिछले महीने ही पूरा किया था. अपने सपनों को पूरा करने का उन्हें पूरा गर्व था. जल्द ही उनके भाई को प्रमोशन भी मिलने वाला था.लेकिन अचानक हुए इस हादसे ने उनके परिवार को स्तब्ध कर दिया था. उन्होंने यह भी बताया कि बीते 6 महीनों के अंत्राल ही घर को कर्ज मुक्त किया था. हमारे जीवन में पहली बार चीजें अच्छी चल रही थीं और फिर ऐसा हुआ.
राजनीति नहीं घसीटना चाहते
अपने भाई की मौत पर मयंक का कहना है कि वह इस मामले पर राजनीति को बिल्कुल भी घसीटना नहीं चाहते हैं. हालांकि इसके साथ-साथ उन्होंने मामले पर कुछ होने का शक भी जताया है.