चुनाव के बीच वोट के बदले नौकरी देने का ऑफर दे रहे कांग्रेस नेता, BJP ने कह डाली यह बात

हरियाणा में चुनावी माहौल के बीच कांग्रेस नेता ने हरियाणा की जनता को 50 वोट के बदले 1 नौकरी पाने का ऑफर दिया है. कांग्रेस के इस ऑफर पर बीजेपी ने निशाना साधा है. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि 50 वोट लाओ लेकर के आओ और एक नौकरी पाओ. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसे लेकर CM सैनी ने कांग्रेस पर वार किया.;

चुनाव के बीच वोट के बदले नौकरी देने का ऑफर दे रहे कांग्रेस नेता- Photo: ANI

हरियाणाः हरियाणा विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय बचा हुआ है. जोश और उत्साह के साथ सभी राजनीतिक दल जीत की तैयारियों में जुटे हुए नजर आ रहे हैं. जितनी तेज चुनाव की तैयारियां जारी है, ठीक उतनी ही तेज आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है. हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बुधवार को सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता का वीडियो जारी करते हुए उपर निशाना साधा है.

आपको बता दें कि इस वीडियो में कांग्रेस नेता एक जनसभा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कहते दिखाई दे रहे हैं कि 50 वोट लाओ लेकर के आओ और एक नौकरी पाओ. वीडियो सामने आने के बाद खुद सीएम सैनी ने इसे अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस पर वार किया है.

50 वोटों पर दी जाएगी एक नौकरी

जिस वीडियो को CM सैनी ने जारी किया है. उसमें कांग्रेस उम्मीदवार नीरज शर्मा यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भूपेंद्र हुड्डा सिंह की सरकार में हरियाणा में दो लाख नौकरी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इसमें 2 हजार नौकरियों का कोटा मेरे पास है. लेकिन इसी के साथ उन्होंने ऐसी डिमांड सामने रख दी जिसका खामियाजा अब पार्टी को भुगतना पड़ सकता है. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि 50 वोटों दिलाओ और एक नौकरी पाओ. उन्होंने यह तक कहा कि जिस गांव से ज्यादा वोट मिलेंगे उस गांव में ज्यादा नौकरियां मिलेगी. वीडियो वायरल हुआ और बीजेपी के पास पहुंचा. अब इसे लेकर तमाम बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस पर निशाना साधा जा रहा है.

हु्ड्डा की नीयत और कांग्रेस की असली चाल का प्रचार

हरियाणा में अकसर बीजेपी बिना खर्ची और पर्ची के नौकरी पर जोर देती है. चाहे फिर वो जनसभा हो या फिर अन्य चुनावी कार्यक्रम. CM सैनी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा की नीयत और कांग्रेस के असली चाल चरित्र का प्रचार करते हुए. उन्होंने आगे लिखा कि कांग्रेस मैनिफेस्टो का पहला वादा नौकरी फिर पर्ची खर्ची पर बाटेंगे.

Similar News