हाय रे दुनिया! प्रेम के बीच में आई मां, ब्वॉयफ्रेंड संग लड़की ने कर डाली हत्या
हरियाणा के नूह में एक बेटी ने अपनी मां की हत्या कर दी. हत्या में लड़की का ब्वॉयफ्रेंड भी शामिल था. इस मामले में पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस प्रेमी और अन्य लोगों की तलाश में जुट चुकी है. वहीं. परिवार वालों को मृतक का शव सौंपा जा चुका है.;
हरियाणा के गांव अलावलपुर में एक बेटी ने मां की हत्या कर दी. हालांकि, पुलिस ने बेटी को गिफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने इस मामले में दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है. हुआ कुछ यूं था कि लड़की किसी से प्रेम करती थी, लेकिन मां इस प्रेम-प्रसंग में बाधा बन रही थी.
इसके अलावा, पुलिस जब प्रेमी जावेद को पकड़ने के लिए उसके घर पहुंची, तो वह तब तक फरार हो चुका था. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा है कि वह जल्द ही आरोपी को पकड़ लेंगे.
देवर ने दर्ज करवाई शिकायत
5 नंवबर को प्रेमिका की मां रूखसीना का मेडिकल टेस्ट करवाने के बाद लाश को मृतक के घरवालों को दे दिया है. इस बात की खबर रूखसीना के देवर नोमान ने पुलिस को दी. नोमान ने अपनी 20 साल की भतीजी और गांव के रहने वाले उसके प्रेमी जावेद के साथ-साथ दो अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का केस फाइल किया था.
सांस रूकने के कारण हुई मौत
रूखसीना के परिवार वालों की मांग पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. रिपोर्ट में पाया गया कि महिला की मौत सांस रुकने के कारण हुई है. वहीं, बिसरा रख लिया गया है. वहीं, बता दें कि रूखसीना का पति ट्रक ड्राइवर है, जो काम के लिए गुवाहटी गया हुआ था. इस बात की खबर मिलने के बाद वह अपने गांव नूंह के लिए रवाना हो चुका है.
प्रेमी की तलाश में जुटी है पुलिस
इस मामले में नूंह सदर प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि मां की हत्या में बेटी का हाथ था. साथ ही, पुलिस ने बेटी को हिरासत में ले लिया है. इसके अलावा, पुलिस जावेद और अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है, जिन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. वहीं, मृतक की लाश को दफानाया जा चुका है.