हरियाणा का यह सरकारी दफ्तर बना मयख़ाना! तस्वीर हो रही सोशल मीडिया में वायरल
इन दिनों सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों की शराब पार्टी बढ़ती जा रही है. हाल में ही एक मामला सामने आया है, जहां पर सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों ने शराब पार्टी की. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने इस मुद्दे को गंभीर बना दिया है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.;
हरियाणा के फरीदाबाद में सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों द्वारा शराब पार्टी करने की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं. हाल ही में एक घटना में नगर निगम कार्यालय में कर्मचारियों ने न सिर्फ शराब पार्टी की, बल्कि जब उन्हें मीडिया की मौजूदगी का पता चला, तो वे तुरंत वहां से भाग खड़े हुए, शराब की बोतलें और पैग वहीं छोड़कर. यह मामला मीडिया के कैमरों में कैद हुआ, जिसने समाज और प्रशासन दोनों को इस गंभीर स्थिति पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है.
सरकारी कार्यालयों में सेक्टर 6 और सेक्टर 12 शराब पार्टी
पिछले कुछ दिनों में फरीदाबाद के सेक्टर 6 और सेक्टर 12 के सरकारी दफ्तरों में शराब पार्टी की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. हाल ही में सेक्टर 6 के नगर निगम कार्यालय में एक घटना हुई, जहां कर्मचारियों ने खुलेआम शराब का सेवन किया. इसके बाद, सेक्टर 12 के लघु सचिवालय स्थित इलेक्शन ऑफिस में भी ऐसा ही मामला सामने आया. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने इस मुद्दे को और भी गंभीर बना दिया है, जिससे जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
कर्मचारियों के हौसले बुलंद
इन घटनाओं के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है, जिससे कर्मचारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. सरकारी दफ्तर, जहां फाइलों का आदान-प्रदान होना चाहिए, वहां शराब की बोतलें बिखरी हुई नजर आ रही हैं. यह न केवल अनुशासनहीनता का प्रतीक है, बल्कि सरकारी संस्थानों की गरिमा पर भी सवाल उठाता है.