चुनाव से पहले झटका! हरियाणा में ED ने जब्त की कांग्रेस नेता की 44 करोड़ की प्रॉपर्टी

हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राव दान सिंह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह की लगभग 44 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया है. ED की जांच में पाया गया कि राव दान सिंह, उनके बेटे अक्षत राव और उनकी सहयोगी कंपनियों ने वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ियां की हैं.;

Photo Credit- ED(Image Source:  ANI (प्रतीकात्मक तस्वीर) )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 26 Nov 2025 3:26 PM IST

Gurgaon News : हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस नेता राव दान सिंह के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. ED ने महेंद्रगढ़ से विधायक राव दान सिंह की लगभग 44 करोड़ रुपये की संपत्तियों को जब्त कर लिया है. यह संपत्तियां जयपुर, रेवाड़ी और दिल्ली में स्थित हैं, जिनमें कई फ्लैट और जमीन शामिल हैं. कार्रवाई का संबंध मेसर्स सन सिटी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड और ILD ग्रुप से है, जो ED के अनुसार, राव दान सिंह से जुड़ी कंपनियां हैं.

इससे पहले, जुलाई में ED ने राव दान सिंह और उनके परिवार के कई ठिकानों पर छापे मारे थे और उनकी कंपनी की वित्तीय गड़बड़ियों की जांच की थी.

25 लोगों पर आरोप

ED की जांच में पाया गया कि राव दान सिंह, उनके बेटे अक्षत राव और उनकी सहयोगी कंपनियों ने वित्तीय लेन-देन में गड़बड़ियां की हैं. छापेमारी के दौरान ED को 1.42 करोड़ रुपये नकद, अहम दस्तावेज और 32 अघोषित संपत्तियों का पता चला. इसके अलावा, ED ने हरियाणा स्थित मेसर्स सन स्टार ओवरसीज कंपनी पर भी कार्रवाई की, जो 950 करोड़ रुपये के बैंक लोन घोटाले से जुड़ी है. इस मामले में 25 लोगों पर आरोप पत्र दाखिल किया गया है, जिसमें राव दान सिंह का परिवार भी शामिल है. ED की जांच में यह भी खुलासा हुआ कि इन कंपनियों ने कई बैंकों को धोखा दिया है.

पहले भी हुई थी कार्रवाई

दो महीने पहले भी ED ने राव दान सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान महेंद्रगढ़, गुरुग्राम और दिल्ली में 15 जगहों पर रेड की गई थी, जिसमें अहम दस्तावेज मिले थे. राव दान सिंह का परिवार मेसर्स एलाइड स्ट्रिप्स लिमिटेड से भारी कर्ज ले चुका है, जिसे अब तक नहीं चुकाया गया है. इसके अलावा, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी घोटाले में भी उनका नाम जुड़ा है. ED ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए अपनी जांच को तेज कर दिया है और अन्य आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की संभावना जताई है.

Similar News