'BJP जांच एजेंसियों का कर रही गलत इस्तेमाल', कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने लगाया आरोप

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. सत्ता पक्ष की ओर से लगातार बयान सामने आ रहे हैं कि इस बार जीत उनकी ही होगी. वहीं विपक्ष भी यह कहते दिखाई दे रहा है कि इस बार का चुनाव जनता कांग्रेस को वोट देकर जिताने वाली है.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

Haryana Elections 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां जीत का दावा कर रही हैं. सत्ता पक्ष की ओर से लगातार बयान सामने आ रहे हैं कि इस बार जीत उनकी ही होगी. वहीं विपक्ष भी यह कहते दिखाई दे रहा है कि इस बार का चुनाव जनता कांग्रेस को वोट देकर जिताने वाली है.

जनसंबोधन के दौरान कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने हरियाण के फतेहबाद में जनता से इस चुनाव उनके समर्थन में वोट डालने की अपील की है. जनसभा को संबोधित करने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कुमारी शैलजा ने कांग्रेस की सरकार बनने का विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि जनता का हमें सहयोग मिल रहा है.

हरियाणा में बनने जा रही कांग्रेस की सरकार

जनसभा को संबोधित करने के बाद कांग्रेस सांसद ने कहा कि हमारी पार्टी को जनता से सहयोग मिल रहा है. हमें विश्वास है कि हम इस बार पूर्ण बहुत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि नई सरकार के गठन में इस इलाके को हिस्सेदारी मिलेगी, जिससे विकास के काम तेज गति से हो सके. मीडिया को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस सांसद ने सत्ता पक्ष पर भी जुबानी हमला बोला है.

जांच एजेंसियों का हो रहा गलत इस्तेमाल

कांग्रेस सांसद ने सत्ता पक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जांच एजेंसियों को गलत तरीके से इस्तेमाल कर रही है. उन्होंने कहा कि इस पर कोर्ट की ओर से भी टिप्पणी की गई है. उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार सभी संवैधाविक संस्थाओं को खत्म करने का काम कर रही है. इसलिए मेरा ऐसा मानना है कि राज्य में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ रहा है. सत्ता में हम मजबूती के साथ वापसी करने वाले हैं. वहीं आपको बता दें कि हालही में कांग्रेस सांसद के भाजपा में शामिल होने की भी खबरें काफी तेज थी.

भाजपा में शामिल होने की उड़ी थी खबर

कुमारी शैलजा ने भाजपा में शामिल होने की खबरे काफी प्रबल थी. ऐसा इसलिए भी क्योंकी सत्ता पक्ष की ओर से बार-बार उनके पक्ष की बाते कही जा रही थी. हालांकि इन अफवाहों पर खुद कांग्रेस सांसद ने आकर साफ किया था कि वह भाजपा में शामिल नहीं होंगी.

Similar News