भाजपा में शामिल होंगी कुमारी शैलजा?, CM सैनी ने दिए ये संकेत

हरियाणा में चुनाव से पहले CM की कुर्सी की लड़ाई शुरू हो चुकी है. इसी दौरान आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में हरियाणा मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा है. CM सैनी ने कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा को लेकर कांग्रेस पर वार किया है.;

'कांग्रेस ने कुमारी सैलजा का अपमान किया है'- फोटो- ANI
By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 22 Sept 2024 11:44 AM IST

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में चुनाव से पहले CM की कुर्सी की लड़ाई शुरू हो चुकी है. इसी दौरान आरोप-प्रत्यारोपों का सिलसिला भी जारी है. इसी क्रम में हरियाणा मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा है. CM सैनी ने कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा को लेकर कांग्रेस पर वार किया है.

आपको बता दें कि सीएम सैनी ने कहा कि कुमारी शैलजा कांग्रेस पार्टी की कोई छोटी-मोटी नेता नहीं हैं. वह कांग्रेस की बहुत बड़ी नेता हैं, दलितों की नेता हैं. मु्ख्यमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता ने CM बनने की मांग की है तो क्या गलत कर दिया है?

क्या गुनाह कर दिया?

CM ने कहा कि अगर उन्होंने कांग्रेस से सीएम बनने की अगर बात कही है तो इसमें कुछ गुनाह नहीं किया है. लेकिन कांग्रेस परिवारवाद में फंसी हुई है.वो परिवारवाद से आगे नहीं सोचते. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जैसे सोनिया गांधी और राहुल गांधी परिवारवाद में फंसे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि इसी तरह से भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे यहां परिवारवाद में फंसे हुए हैं. वह इससे आगे नहीं सोच सकते हैं. सीएम ने कहा कि अगर इससे ऊपर कोई सोचता है तो उसे कुचल दिया जाएगा.

दलितों का सम्मान नहीं करती कांग्रेस

मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम ने कांग्रेस पर यह आरोप लगाते हुए भी कहा कि कांग्रेस की दलितों का सम्मान न करने की नीति है. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण हैं. बता दें कि इस समय राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही है कि कुमारी सैलजा बीजेपी में शामिल होने वाली हैं. हालांकि इस पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने प्रतीक्रिया देते हुए कहा कि कब क्या होता है ये संभावनाओं का संसार है. उन्होंने कहा था कि संभावनाओं को कभी टाला नहीं जा सकता है. समय आने पर सब पता लगेगा. हालांकि अब तक इस पर कुमारी सैलजा की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

Similar News