रोहतक में सूटकेस में मिला 22 साल की लड़की का शव, 'भारत जोड़ो यात्रा' में राहुल गांधी के साथ आई थी नजर
हरियाणा के रोहतक जिले में सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल का शव मिला. पुलिस ने संदेह जताया कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई. शव के गले में चुन्नी लिपटी थी और चेहरे पर चोट के निशान थे. एफएसएल टीम जांच में जुटी है, और पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है.;
हरियाणा के रोहतक जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां सांपला बस स्टैंड के पास एक सूटकेस में 22 वर्षीय युवती का शव मिला. शुरुआती जांच में पुलिस को संदेह है कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिया गया है.
घटनास्थल पर मिले सुरागों के आधार पर लगता है कि हत्या बेहद क्रूरता से की गई है. सड़क किनारे पड़ा एक नीले रंग का बड़ा सूटकेस लोगों को संदिग्ध लगा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. जब पुलिस ने सूटकेस खोला, तो उसमें लगभग 20-22 साल की एक युवती का शव मिला. शव के गले में चुन्नी लिपटी हुई थी और हाथों पर मेहंदी लगी हुई थी, जो संकेत देता है कि उसकी हाल ही में शादी या किसी खास अवसर में शामिल होने की संभावना थी.
भारत जोड़ो यात्रा में थी शामिल
मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब पता चला कि मृतका कोई और नहीं, बल्कि कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल थी. हिमानी, जो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान हरियाणवी पोशाक में नजर आई थीं, राजनीति में सक्रिय थीं और रोहतक के विजय नगर की रहने वाली थीं. एमबीए और लॉ की पढ़ाई कर चुकी हिमानी की इस नृशंस हत्या ने पूरे इलाके में आक्रोश फैला दिया है.
चुन्नी से गला घोंटकर की गई हत्या
जांच में सामने आया कि पहले उसे बेरहमी से पीटा गया और फिर चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी गई. चेहरा नीला पड़ा हुआ था और होंठों पर खून के निशान थे, जो संघर्ष और हिंसा की ओर इशारा कर रहे थे. आशंका है कि रात में अपराधी ने शव को सुनसान इलाके में फेंका होगा. पुलिस इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है.
हत्या की हो उच्च स्तरीय जांच
हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है. दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ. एक लड़की की इस तरह हत्या होना और उसका सूटकेस में शव मिलना, बेहद दुखदाई और आघात पहुंचाने वाला है. यह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बदनुमा धब्बा है. इस हत्याकांड की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो और सरकार पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय व दोषियों को कठोरतम दंड दिलाए.