हरविंदर कल्याण सर्वसम्मति से चुने गए हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष, प्रोटेम स्पीकर ने दिलवाई शपथ
हरियाणा मंत्रिपरिषद को शुक्रवार को शपथ दिलाई गई. वहीं इस दौरान सीएम सैनी ने विधानसभा अध्यक्ष के नाम का भी प्रस्ताव रखा था. प्रोटेम स्पीकर द्वारा हरविंदर कल्याण को विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. प्रोटेम स्पीकर रघुवीर सिंह कादियान ने कल्याण को 15वीं हरियाणा विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की;
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने और अन्य नवनिर्वाचित विधायकों को शुक्रवार को 15वीं राज्य विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई है. वहीं तीन बार के रहे बीजेपी विधायक हरविंदर कल्याण को भी शुक्रवार को हरियाणा विधानसभा का विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. नवनर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण समारोह के बाद CM सैनी ने हरविंदर कल्याण का नाम का प्रस्ताव रखा था.
इस प्रस्ताव को बीजेपी विधायक रणबीर सिंह गंगवा ने समर्थन किया. वहीं इसके बाद प्रोटेम स्पीकर रघुवीर सिंह कादियान ने कल्याण को 15वीं हरियाणा विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की.
सैनी और खट्टर के करीब हैं हरविंदर कल्याण
घरौंदा करनाल से विधायक हरविंदर कल्याण CM नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के काफी करीबी माने जाते हैं. इस साल भी लोकसभा चुनाव के दौरान करनाल लोकसभा सीट के लिए बीजेपी के संयोजक थे. इसी सीट से खट्टर भी चुने गए थे. हालांकि स्पीकर का पद मिलने से पहले उन्हें मंत्रालय मिलने की उम्मीद जताई जा रही थी.
विधायकों को दिलाई गई शपथ
वहीं शुक्रवार को CM सैनी के बाद नवनिर्वाचित मंत्रिपरिषद को प्रोटेम स्पीपकर ने शपथ दिलवाई. इसमें अंबाला कैंट से रहे विधायक अनिल विज, इसराना के विधायक कृष्ण लाल पंवार, बादशाहपुर से विधायक राव नरबीर सिंह, पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा, फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल, गोहाना सीट से विधायक अरविंद शर्मा और रादौर से विधायक श्माय ने शपथ दिलवाई. बता दें कि इस शपथ समारोह में बेदी ने संस्कृत में शपथ ली. जबकीचौधरी ने अंग्रेजी में शपथ ली है.
मंत्रिपरिषद के बाद महिला विधायकों को दिलाई गई शपथ
मंत्रिपरिषद के शपथ समारोह के बाद महिला विधयकों को शपथ दिलाई गई. इनमें बीजेपी विधायक बिमला चौधरी, कांग्रेस विधाय और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल, बीजेपी विधायक कृष्णा गहलतवात, कांग्रेस विधायक मंजू चौधरी, कांग्रेस विधायक पूजा, निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल, बीजेपी विधायक शक्ति रानी शर्मा, कांग्रेस विधायक शकुंतला खाटक और कांग्रेस विधायक ऑलिंपियन कुश्ती खिलाड़ी विनेश फोगाट का नाम शामिल है.
कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को शपथ समारोह के दौरान स्पोर्ट्स जर्सी पहने हुए देखा गया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा में 'जय जवान, जय किसान, जय खिलाड़ी, जय नौजवान और जय हरियाणा' का नारा लगाते हुए देखा गया.
90 में से 48 सीटों पर हुई जीत
हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. वहीं पार्टी को तीन सीटों पर निर्दलीय विधायकों का समर्थन भी प्राप्त हुआ है. प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस के पास 37 सीटें हैं जबकि इंडियन नेशनल लोकदल के पास दो सीटें हैं.