'भाईया...सॉरी...भाईया प्लीज़... गुरुग्राम की सड़कों पर गुंडागर्दी का LIVE VIDEO; हेलमेट फटा, सिस्टम चुप!
गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाइकर folded hands के साथ बार-बार गिड़गिड़ा रहा है. 'भाईया, सॉरी... भाईया प्लीज़...' लेकिन सामने खड़ा एक तगड़े शरीर वाला युवक उसकी एक नहीं सुनता और लगातार उसे पीटता रहता है.;
गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बाइकर folded hands के साथ बार-बार गिड़गिड़ा रहा है. 'भाईया, सॉरी... भाईया प्लीज़...' लेकिन सामने खड़ा एक तगड़े शरीर वाला युवक उसकी एक नहीं सुनता और लगातार उसे पीटता रहता है.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि जिम जाने वाला सा दिखने वाला एक शख्स, जिसकी बांह पर टैटू बना है और दाढ़ी रखी है, पहले तो बाइक सवार के सीने पर जोरदार मुक्का मारता है. फिर उसके हेलमेट को पकड़कर उसका चेहरा झिंझोड़ देता है, जबकि बाइक सवार लगातार माफी मांगता रहा. इसके बाद एक अन्य युवक आता है जो लाल बनियान में नजर आता है, आगे आता है और हेलमेट पकड़कर बाइक सवार को थप्पड़ जड़ देता है. इसके बाद वो हेलमेट के कांच पर एक जोरदार वार करता है, जिससे हेलमेट का ग्लास उखड़कर गिर जाता है.
कहां और क्यों हुआ यह सब?
पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि, 'ये घटना रविवार की सुबह हुई, जब बाइकर्स का एक ग्रुप अंबिएंस मॉल से पाटौदी की ओर ब्रेकफास्ट के लिए जा रहा था. इसी दौरान द्वारका एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार से चल रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर झगड़ा शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसा में बदल गया. गुरुग्राम पुलिस के अनुसार, सेक्टर 37 थाने में इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है और वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर ली गई है. 'जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा,'
बैट से हमला और बाइक पर तोड़फोड़
एक और वीडियो में देखा गया कि एक आरोपी बाइकर के सिर पर बेसबॉल बैट से वार करता है, जो सीधे हेलमेट पर लगता है. लोग देखते हैं, कुछ रुकते हैं, लेकिन कोई मदद के लिए सामने नहीं आता. एक अन्य क्लिप में वही आरोपी बाइक को बैट से बार-बार मारता है, बाइक को नुकसान पहुंचाता है और गाली-गलौज करता है. राह चलते लोग तमाशा देखते हैं लेकिन कोई भी हस्तक्षेप नहीं करता.
इतनी बर्बरता के बावजूद किसी का न रोकना, और आरोपियों का इस कदर हिम्मत दिखाना. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर कोई आम इंसान सड़क पर इस तरह पीटा जा सकता है, तो कानून और व्यवस्था का क्या मतलब रह गया है? अब देखना ये है कि पुलिस इस मामले में कितनी तेजी से कार्रवाई करती है और क्या आरोपी सच में सलाखों के पीछे पहुंचते हैं या फिर मामला भीड़ में गुम हो जाएगा.