मिनरल वाटर से नहाता है...22000 सीमन डोज, कितना खास है हरियाणा का ये भैंसा
हरियाणा के हिसार सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफेलोज (CIRB) में 10 दिसंबर 2024 को एक ऐतिहासिक अवसर मनाया गया, जब संस्थान के क्लोन मुर्रा बफेलो "हिसार गौरव" ने अपना 10वां जन्मदिन मनाया. हिसार गौरव के सीमन से उत्पन्न हुए 2 बफेलो ने अब तक 2 लाख से ज्यादा आर्टिफ़िशियल इनसेमिनेशन की डोज उपलब्ध करवाई हैं.;
10 दिसंबर 2024 को हरियाणा के हिसार सेंट्रल इंस्टीट्यूट फॉर रिसर्च ऑन बफेलोज (CIRB) में एक ऐतिहासिक अवसर मनाया गया, जब संस्थान के क्लोन मुर्रा बफेलो "हिसार गौरव" ने अपना 10वां जन्मदिन मनाया. यह क्लोन बफेलो CIRB द्वारा तैयार किया गया था और डेयरी क्षेत्र में किए गए एक दशक के रिसर्च का प्रतीक बन चुका है. हिसार गौरव का जन्म 11 दिसंबर 2015 को हुआ था और इसके बाद से इसने डेयरी उद्योग में कई बड़े योगदान दिए हैं. इसने हाई क्वालिटी वाले सीमन की 22,000 डोज का उत्पादन किया, जिसका इस्तेमाल आर्टिफ़िशियल इनसेमिनेशन (AI) में किया गया.
हिसार गौरव की सफलता
हिसार गौरव के सीमन से उत्पन्न हुए 2 भैंसों ने अब तक 2 लाख से ज्यादा आर्टिफ़िशियल इनसेमिनेशन की डोज उपलब्ध करवाई हैं. इसके अलावा, इसकी भैंसों ने दूध उत्पादन में भी जबरदस्त वृद्धि की है. हिसार गौरव के सीमन से जन्मी भैंसों ने प्रति बयांत 300 से 600 लीटर तक दूध दिया है, जो कि डेयरी किसानों के लिए बड़ी उपलब्धि है.
CIRB के वैज्ञानिकों ने ओपीयू-आईवीएफ में हिसार गौरव के सीमन का इस्तेमाल करते हुए सबसे पहले एक स्वस्थ और मजबूत बछड़े "वीर गौरव" का जन्म कराया. इसके बाद, इस क्लोन के सीमन से 45 प्रतिशत से ज्यादा फीमेल पशुओं का इनसेमिनेशन हुआ, जो ब्रीडिंग बुल के बराबर था. इसके परिणामस्वरूप, किसानों ने बताया कि उनके यहां दूध उत्पादन में सुधार हुआ और लाइवस्टॉक प्रोडक्टिविटी में वृद्धि हुई. साथ ही, पशुओं की अगली पीढ़ी में उच्च प्रजनन क्षमता और आनुवंशिक सुधार देखने को मिला.
हिसार गौरव की खास डाइट और देखभाल
हिसार गौरव की डाइट खासतौर पर उसके वजन और शरीर की जरूरतों के अनुसार तय की जाती है. इसका वजन करीब 1000 किलो है और इसे एक दिन में 5 किलो दाना और हरा चारा दिया जाता है. इसके अलावा, इसकी खुराक में मिनरल साल्ट का भी ध्यान रखा जाता है, जिसे CIRB के न्यूट्रिशन डिपार्टमेंट के डाइटीशियंस मॉनिटर करते हैं. हिसार गौरव की अच्छी देखभाल के लिए यह रोजाना RO पानी से नहाता है और इसके पानी के TDS (टोटल डिज़ॉल्व्ड सॉलिड्स) का भी खास ख्याल रखा जाता है.
हिसार गौरव के एक सीमन डोज की कीमत 500 रुपये तक होती है. इसमें 0.25 एमएल का स्ट्रॉ होता है, जिसमें करीब 2 करोड़ स्पर्म सेल्स होते हैं. एक डोज से एक भैंस गर्भवती हो सकती है. अब तक हिसार गौरव से 22,000 डोज बनाए जा चुके हैं, जिन्हें आर्टिफ़िशियल इनसेमिनेशन के लिए इस्तेमाल किया गया है.
क्लोनिंग पर सेमिनार: विज्ञान के क्षेत्र में नई पहल
इस क्लोनिंग प्रोजेक्ट के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. प्रेम सिंह यादव और उनकी टीम ने इस सफलता को बड़े धूमधाम से मनाया. 10 दिसंबर 2024 को हिसार गौरव के जन्मदिन के अवसर पर एक खास सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. आरके सेठी, फिजियोलॉजी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एसके जिंदल, संस्थान के वर्तमान निदेशक डॉ. टीके दत्ता, और अन्य प्रमुख वैज्ञानिक शामिल हुए. इस मौके पर किसानों, डेयरी प्रबंधकों और वैज्ञानिकों ने क्लोनिंग से संबंधित बड़ी जानकारी शेयर की, ताकि किसानों को सही मार्गदर्शन मिल सके.