'गलती से मिली BJP को जीत, कांग्रेस तुम भी सुनो...', हरियाणा चुनाव नतीजे पर क्या बोल गए असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के चुनाव हारने पर चुटकी ली है. उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि 'अगर मोदी को हराना है तो सबको एक साथ चलना पड़ेगा, अकेले चल कर कुछ नहीं होने वाला.' इन्हें समझ नहीं आ रहा कि किसकी वजह से हारे. यहां तो टोपी वाला भड़काऊ भाषण देने नहीं आया, फिर भी हम कैसे हार गए.';
Asaduddin Owaisi News: हरियाणा विधानसभा चुनाव के परिणाम आए कुछ दिन बीत गए हैं लेकिन नतीजों की चर्चा अब तक हो रही है. चुनाव का रिजल्ट बिल्कुल चौंकाने वाला था. एगजिट पोल में कांग्रेस की जीत के दावे किए जा रहे थे जबकि हुआ बिल्कुल उल्टा. प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को तीसरी बार जीत मिली है.
हरियाणा चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस सदमे में नजर आ रही है. हार का मंथन के लिए राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष खरगे ने नेताओं के साथ बैठक भी की. अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस के चुनाव हारने पर चुटकी ली है.
कांग्रेस पर साधा निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा चुनाव के परिणाम पर कांग्रेस और बीजेपी को लेकर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा कि 'हरियाणा में तो हमारी पार्टी चुनाव नहीं लड़ी, फिर नरेंद्र मोदी चुनाव कैसे जीत गए.' उन्होंने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा कि 'अगर मोदी को हराना है तो सबको एक साथ चलना पड़ेगा, अकेले चल कर कुछ नहीं होने वाला.'
बीजेपी की जीत पर क्या बोले ओवैसी?
असदुद्दीन ओवैसी ने हरियाणा में भाजपा जीत पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि 'हरियाणा का चुनाव मोदी गलती से जीत गए. कैसे जीते? मैं तो वहां पर नहीं था. वरना हमें बी टीम बोलते.' ओवैसी ने कहा कि 'मुझे कई लोगों ने वहां चुनाव लड़ने के लिए बोला. लेकिन मैंने बोला हम बैठकर तमाशा देखेंगे. इन्हें समझ नहीं आ रहा कि किसकी वजह से हारे. यहां तो टोपी वाला भड़काऊ भाषण देने नहीं आया, फिर भी हम कैसे हार गए.'
कांग्रेस को दी नसीहत
ओवैसी ने चुनाव हार जाने पर कांग्रेस को सलाह दी है. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस को यह बात समझनी होगी कि मोदी को हराना है तो सबको एकजुट होना पड़ेगा. आपको बता दें कि हरियाणा चुनाव में कांग्रेस तीसरी बार हारी है. वहीं बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस को केवल 37 सीट मिली है.
JMM नेता ने भी दी सलाह
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने कांग्रेस को अति आत्मविश्वास से बेचने की सलाह दी है. वह बार-बार दावा कर रही थी कि इस बार हरियाणा में हमारी जीत पक्की है. JMM नेता मनोज पांडेय ने कहा कि मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में और राज्यों में चुनाव हैं तो कांग्रेस इससे सबक लेगी. पार्टी पिछली गलतियों को नहीं दोहराएगी, ऐसी हम उम्मीद करते हैं. हार का आंकलन खुद पार्टी को करना चाहिए.