मेरा नाम सुनते ही दूर भागती हैं दुष्ट आत्माएं, हरियाणा में BJP मंत्री अनिल विज का विपक्ष पर वार
हरियाणा परिवहन अनिल विज ने शनिवार को अंबाला जिले के कलारहेड़ी गांव में पहुंचकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ बुरी आत्माओं ने प्रगति के कार्यों में बाधा डालने की कोशिश की. लेकिन वह कामियाब नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि जिस तरह भगवान महावीर के नाम से दूर भागती है, वैसे ही मेरा नाम लेने से भी बुरी आत्माएं दूर भागती हैं.;
अंबालाः हरायाणा ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज शनिवार को अंबाला जिले के कलारहेड़ी गांव में एक धर्मशाला की नींव रखी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कभी कबार ऐसा होता है कि कुछ बुरी आत्माएं प्रगति करने से रोकती हैं और लोगों को गलत काम करने के लिए उकसाती हैं. उन्हें प्रेरित करती हैं. लेकिन भूत पिशाच भगवान महावीर और अनिल विज से डरते हैं.
दरअसल चुनाव के दौरान उनके खिलाफ बोलने वालों पर विज का गुस्सा फूटा. उन्होंने कहा कि जैसे भगवान महावीर का नाम लेने से भूत पिशाच कोसों दूर भागते हैं, ठीक वैसे ही अनिल विज का नाम सुनकर दुष्ट आत्माएं दूर भाग जाती हैं. उन्होंने कहा कि इन्हीं कुछ दुष्ट आत्माओं ने हमें चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए विकास कार्य रोक दिए थे. अगर यह कार्य रोके नहीं होते तो अब तक यह धर्मशालाएं बनकर तैयार भी हो गईं होती और आज हम इनका उद्घाटन करते.
धर्मशालाओं का किया शिलान्यास
धर्मशाला में 1.65 करोड़ रुपये की लागत से पांच कम्युनिटी सेंटरों व धर्मशालाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान कई लोग कार्यक्रम में उपस्थित हुए. लोगों को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि एक अच्छी धर्मशाला को तैयार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान और भी पैसे लगाने की जरूरत होगी तो वो भी किया जाएगा.
अंबाला की जनता से सीख लें
विज ने जनता से कहा कि अगर कर सको तो भले का काम करो. ऐसा काम जो जनता के हित में हो. लेकिन कुछ लोग ऐसे हैं, जो अपनी पूरी ताकत जनता को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं. ऐसे लोगों को अंबाला छावनी की जनता ने सबक सिखा दिया है. इसलिए उन्हें इससे सीख लेनी चाहिए और अपनी हरकतों से बाज आ जाना चाहिए.
इस चक्र को कोई नहीं रोक सकता
उन्होंने कहा कि यह सब ईश्वर द्वारा एक चक्र चल रहा है. इसे कोई रोक नहीं सकता. जो काम ईश्वर ने पहले से ही तय कर दिए उन्हें मानव की ताकत नहीं है. उसको कोई नहीं रोक सकता है. उन्होंने कहा कि इन धर्मशालाओं का काम चुनाव से पहले ही मंजूर हो चुका था. सब काम हो चुका था. लेकिन कुछ दुष्ट आत्माएं थी. जिन्होंने हमें नुकसान पहुंचाने के लिए रोक लगाने का काम किया था. उन्होंने कहा कि अगर यह कार्य रोके नहीं होते तो अब तक यह धर्मशालाएं बनकर तैयार भी हो गई होती और आज हम इनका उद्घाटन करते.