लोकसभा में मिली हार तो हरियाणा में बसपा दिखा रही अपना दम, 'कांग्रेस भगाओ- भाजपा हटाओ' का आकाश आनंद ने दिया नारा
हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में शुन्य पर रहने वाली पार्टी बसपा भी इस बार के विधानसभा चुनाव में पूरी कोशिश करते हुए जीत की जद्दोजहद में जुटी हुई है. वहीं इस दौरान आकाश आनंद ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस भगाओ भाजपा हटाओ.;
हरियाणाः हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकने को तैयार है. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में शुन्य पर रहने वाली पार्टी बसपा भी इस बार के विधानसभा चुनाव में पूरी कोशिश करते हुए जीत की जद्दोजहद में जुटी हुई है. इसी क्रम में बसपा उत्तराधिकारी आकाश आनंद रविवार को हरियाणा में तवाडू , सोहना में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे.
आपको बता दें कि इस जनसभा में आकाश आनंद ने जनता से विपक्ष पर वार करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भगाओ और भाजपा को हटाओ. 5 अक्टूबर बसपा और इनेलो को जिताओ का नारा देते हुए जनता का समर्थन जुटाया.
एक हैं हिंदू मुस्लिम और दलित वर्ग के लोग
जनसभा के दौरान आकाश आनंद ने इशारों ही इशारों में वार करते हुए कहा कि कुछ लोग यहां पर हिंदू और मुस्लिम के बीच में लड़ाई करवाना चाहते हैं. लेकिन मैं जानता हूं कि हिंदू, मुस्लिम, दलित और पिछड़े दल के लोग एक ही छाते के नीचें रहते हैं.' वहीं इसी दौरान उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जनता से विश्वास जताते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को बसपा और इनेलो को जिताएं.
हर जिले में की जाएगी सुरक्षा सुनिश्चित
हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए जी तोड़ मेहनत के साथ जनता का विश्वास जुटाने पहुंचे आकाश आनंद ने, जनता से वादा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में आदरणीय बहन जी के शासन काल में जिस तरह महिलाएं सुरक्षित महसू करती थीं. ठीक उसी तरह गुरुग्राम, सिरसा और अंबाला में भी हरियाणा में बसपा की सरकार बनने के बाद करेंगी. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसा शासन अंबाला, गुरुग्राम और सिरसा में भी लेकर के आएंगे. इसी के साथ उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा पर भी बात करते हुए जनता को विश्वास दिलाया कि 'हर जिले में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी.'
साफ है जनता का संदेश
वहीं आकाश आनंद ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हरियाणा की विधानसभा सोहना के तावडू, अलीपुर, बाजीदपुर, अभयपुर हर जगह ही बीएसपी इनेलो के समर्थन में जबरदस्त माहौल है. उन्होंने कहा कि जनता का साफ संदेश है कि बहन जी गवर्नेंस मॉडल को लेकर हरियाणा की महिलाएं बहुत आशान्वित हैं.5 अक्टूबर को हाथी निशान के सामने बटन दबाकर बीएसपी इनेलो की सरकार बनाएं.