Exit Poll: आ गई हरियाणा में कांग्रेस की जीत की असली वजह, कुमारी शैलजा ने खोले राज, देखें VIDEO
Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद है. उन्होंने अनुमान लगाया कि कांग्रेस 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.;
Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने की उम्मीद है. उन्होंने अनुमान लगाया कि कांग्रेस 60 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा, "लोगों का मूड बदलाव की ओर है और वे कांग्रेस को एक बेहतर विकल्प मान रहे हैं. पिछले 10 सालों से भाजपा का शासन रहा है, लेकिन अब समय है बदलाव का, हमें हर वर्ग के लोगों को यह महसूस कराना है कि यह उनकी सरकार है.'
इसके साथ ही जब पत्रकारों ने कुमारी शैलजा ने पुछा कि आखिर 10 साल में क्या बाद कांग्रेस की सरकार आ रही है तो क्या मुद्दा रहा जो कांग्रेस को सत्ता पर वापस ला रही है इस पर कुमारी शैलजा ने कहा कि एंटीन कमनसीन का जिक्र करते हुए कहा कि एंटीन कमनसीन बहुत भारी थी और उसका एक और मुद्दा रहा और खासतौर से जो कमजोर वर्ग वाले लोग है उनको लगा कि किसी न किसी तरह से भाजपा वाले हमें दबाने की कोशिश कर रहे हैं ये बात आपने लोकसभा चुनाव में देखा और विधानसभा में और भी परेशानी सामने आ गई.
इसके आगे कुमारी शैलजा कहती है कि, 'राज्य में जैसे नौकरियों की बात हो, गरीब वर्ग हो, शोषित वर्ग हो उनको लगा कि हमारे से कोई सरोकार नहीं है जो किसान है मजदूर है ये सब नाराज हो रहे थे और क्यों न हो ये सब गलत नियम है और एक बात और थी भाजपा के साथ कभी कोई संपर्क नहीं रहा आम लोगों का और वहीं कांग्रेस ने जमीन पर काम कर रहे लोगों से मिला और इसका सबसे बड़ा हाथ राहुल गांधी का पद यात्रा का रहा. इससे कांग्रेस को बहुत बड़ा फायदा हुआ.
एग्जिट पोल पर कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि, 'राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से लोगों भी भीड़ आई और कांग्रेस पार्टी को भी एक नई ऊर्जा मिली. इसके साथ हमारे कार्यकर्ताओं से मिले और लोगों के बीच जाकर उनकी परेशानी समझी तो लोगों को लगा कि हाँ हमारा नेता हमारे पास आ रहा है और हमारी समस्या को सुन रहा है इससे हरियाणा में ही नहीं बल्कि पूरे देश में माहौल बदला. हरियाणा के लिए दलित या महिला सीएम की मांग पर वह कहती हैं, 'ये सभी फैसले और विचार पार्टी आलाकमान के हाथ में हैं. मेरा मानना है कि इन सभी पहलुओं पर विचार किया जाएगा.'