देर रात पार्टी कर घर लौटी, फिर 21वीं मंजिल से छलांग लगाकर की खुदकुशी, जानें पुलिस ने क्या कहा?
गुरुग्राम में कॉलेज पढ़ रही 21 साल की लड़की ने बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली. जहां मौके पर ही लड़की की मौत हो गई. अब पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही, परिवार को इस बारे में जानकारी दे दी है.;
आजकल बच्चों में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं. परेशानी में आकर वह समस्या का हल सिर्फ अपनी जान लेना ही समझते हैं. खुदकुशी का एक मामला गुरूग्राम से सामने आया है. जहां लोटस ब्लू बर्ड सोसाइटी में रहने वाली 21 साल की लड़की ने अपनी जान ले ली. वह बिल्डिंग की 21वीं मंजिल से कूद गई.
पुलिस ने लड़की की पहचान कर ली है. मृतक का नाम उन्नत था, जो गुरुग्राम में एक निजी कॉलेज से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही थी. उन्नत का घर मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) में था. वह सेक्टर 39 में किराए के घर में रह रही थी.
देर रात 3 बजे लगाई बिल्डिंग से छलांग
इस मामले में सेक्टर 39 के पुलिस स्टेशन इंचार्ज जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्नत ने शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात 3 बजे यह कदम उठाया. वह पार्टी कर देर से घर आई थी. इसके बाद लड़की ने बिल्डिंग से छलांग लगा दी. इसके बाद लोगों ने एम्बुलेंस को कॉल किया, जहां पता चला कि उन्नत की मौत हो चुकी है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
पुलिस ने लड़की की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, साथ ही, परिवार को इस बारे में बता दिया है. पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिरकार लड़की ने ऐसा क्यों किया.
गुरुग्राम में ये हादसे आम
मार्च के महीने में भी गुरुग्राम से बालकनी से गिरकर मरने का एक मामला सामने आया था. जहां सोसाइटी की 14वीं मंजिल पर बालकनी से गिरने के बाद एक जापानी महिला की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि मडोको थामानो साल 2024 में सितंबर के महीने में अपने पति के साथ गुरुग्राम रहने लगी थी. मडोको गुरुग्राम में अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी. इस मामले में पुलिस ने बताया कि यह आत्महत्या या दुर्घटना का मामला हो सकता है और पोस्टमार्टम में किसी तरह की गड़बड़ी की आशंका नहीं है.