वेशभूषा और लोकेशन बदली... 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न का आरोपी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

Vasant Kunj News: दिल्ली पुलिस ने शनिवार की रात 17 छात्राओं से यौन उत्पीड़न का आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी चैतन्यानंद लगातार अपना रूप और ठिकाना बदल रहा था. बाबा के खिलाफ अब तक पांच मामले दर्ज हैं.;

( Image Source:  @jignasa_sinha )

Chaitanyananda Saraswati Arrested: राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित वसंत कुंज स्थित श्री शारदा मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट के पूर्व अध्यक्ष स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाबा पर 17 छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप है. शिकायत के बाद आरोपी चैतन्यानंद फरार था, अब जाकर शनिवार (27 सितंबर) की रात आगरा से गिरफ्तार किया गया. फिर रविवार की सुबह दिल्ली लेकर आए.

दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला कि अगस्त में चैतन्यानंद के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज हुई थी, जिसके बाद से वह फरार थे. स्वामी पर महिला छात्राओं के साथ सामूहिक यौन उत्पीड़न से लेकर 122 करोड़ रुपए के ट्रस्ट में वित्तीय गड़बड़ी तक के गंभीर आरोप हैं.

कैसे हुई गिरफ्तारी?

पुलिस ने बताया कि आरोपी चैतन्यानंद लगातार अपना रूप और ठिकाना बदल रहा था, लेकिन कई टीमों के प्रयास से आखिरकार शनिवार रात उन्हें आगरा से पकड़ा गया और दिल्ली लाया गया. बाबा के खिलाफ अब तक पांच मामले दर्ज हैं, जिनमें पहला 2009 में डिफेंस कॉलोनी, दूसरा 2016 में वसंत कुंज और बाकी तीन 2025 में जिनमें छेड़छाड़, धोखाधड़ी और जालसाजी जैसी धाराएं शामिल हैं.

क्या है आरोप?

यह मामला 5 अगस्त को श्री शृंगेरी शारदा पीठम के प्रशासक पी.ए. मुरली ने चैतन्यानंद के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई. इस शिकायत में एक छात्रा के बयान और अन्य 32 महिलाओं की आपबीती का जिक्र है, जिनका कहना था कि उन्हें बार-बार उत्पीड़न झेलना पड़ा.

कॉलेज चलाने वाले धार्मिक संगठन ने भी एक बयान जारी कर सरस्वती से अपना संबंध तोड़ने की घोषणा की थी. संगठन का आरोप है कि आरोपी ने न केवल छात्राओं का शोषण किया बल्कि करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी भी की.

गाड़ी की फर्जी नेम प्लेट

पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी ने 9 नकली यूएन साइन वाली गाड़ी नंबर प्लेट का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने उसके 18 बैंक खातों और 28 फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा 8 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति भी फ्रीज कर दी.

छात्राओं को भेजे अश्लील मैसेज

छात्राओं के बयानों में सामने आया कि पीजीडीएम कोर्स की ईडब्ल्यूएस स्कॉलरशिप पर पढ़ने वाली कई छात्राओं को आरोपी से अश्लील मैसेज, गाली-गलौज और शारीरिक छेड़छाड़ झेलनी पड़ी. छात्राओं ने यह भी बताया कि महिला फैकल्टी और प्रशासक उन्हें आरोपी की मांगें मानने के लिए दबाव डालते थे.

पुलिस ने इस आधार पर यौन उत्पीड़न, महिला की गरिमा का अपमान और धमकाने जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज जब्त किए गए, हार्ड डिस्क फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गईं और 16 पीड़िताओं के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराए गए.

Similar News