ऑफिस ही था टॉर्चर रूम! नई कार की पूजा के बहाने चैतन्यानंद ले गया था हरिद्वार, वहां भी छात्राओं के साथ हुआ था गलत
Vasant Kunj News: पुलिस की जांच में सामने आया कि स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती ने छात्राओं को हरिद्वार ने जाकर भी उत्पीड़न किया. आरोपी नई BMW कार खरीदने के बाद विशेष पूजा करवाने गए. इसी बहाने वह पीड़ितों को हरिद्वार लेकर गए थे. दिल्ली वापस लौटते समय छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया.

Chaitanyananda Saraswati: राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित 62 साल के स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी पर यौन उत्पीड़न के खुलासे के बाद हंगामा देखने को मिल रहा है. बाबा के गंदे कारनामे ने दिल्ली वालों को हैरान कर दिया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है आरोपी की तलाश में जुटी है.
पुलिस के अनुसार, चैतन्यानंद अक्सर महिला कर्मचारियों का इस्तेमाल कर EWS स्कॉलर्शिप कार्यक्रम में पढ़ने वाली छात्राओं को निशाना बनाते थे. अब तक कम से कम 17 छात्राओं पार्थ सारथी पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने का आरोप भी लगाया है. अब इस केस में हरिद्वार कनेक्शन भी सामने आया.
छात्राओं के लेकर गए हरिद्वार
पुलिस की जांच में पता चला कि चैतन्यनंद अपनी नई BMW कार खरीदने के बाद विशेष पूजा करवाने गए. इसी बहाने वह पीड़ितों को हरिद्वार लेकर गए थे. दिल्ली वापस लौटते समय छात्रों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. चैतन्यनंद के ऑफिस का ग्राउंड फ्लोर 'यंत्रणा कक्ष' बन गया था, जहां कई पीड़ितों के साथ गंदी हरकत की जाती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी और उसके सहयोगियों ने कई छात्राओं के डिग्री जब्त कर लिए, जिससे छात्राएं शिकायत न करें या संस्थान छोड़ न सकें.
चैतन्यानंद का अपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, आरोपी चैतन्यानंद पर पहले भी 2009 और 2016 में धोखाधड़ी और उत्पीड़न के मामले दर्ज हो चुके हैं. अब 4 अगस्त 2025 को वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई. आरोपी के खिलाफ 32 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई, जिसमें 17 ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया.
बता दें कि वह श्री शारदा इंस्टिट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट का संचालक था, जो कि अब फरार है. पुलिस ने बताया कि संस्थान की तीन महिला कर्मचारियों ने कथित तौर पर आरोपी की मांगों को पूरा करने में छात्राओं पर दबाव डाला.
आरोपी ने लिखी 28 किताबें
आरोपी ने 28 किताबें भी लिखी हैं और वो सभी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेची जा रही हैं. इनमें ह्यूमन वैल्यूज इन मॉडर्न मैनेजमेंट, ग्लोबल ट्रेड इन द न्यू मिलेनियम, ट्रांसफॉर्मिंग पर्सनालिटी, ह्यूमन वैल्यूज इन मॉडर्न मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट गवर्नेंस-प्रिंसिपल्स, मैकेनिज्म एंड प्रैक्टिस और फॉरगेट क्लासरूम लर्निंग शामिल हैं. पुलिस चैतन्यनंद के संपर्क में रहने वाले हर एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है.