पंजाब को निजी ATM समझने वालों ने राज्‍य के लिए किया क्‍या है? केजरीवाल पर स्वाति मालीवाल फिर हमलावर

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव खत्‍म हो चुके हैं और आम आदमी पार्टी हार भी चुकी है. लेकिन पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का अरविंद केजरवाल पर निशाना साधना जारी है. उन्‍होंने ताजा हमला दिल्‍ली में पंजाब सरकार के विधायकों की अरविंद केजरीवाल के साथ हुई बैठक को लेकर किया है.;

Edited By :  प्रवीण सिंह
Updated On : 11 Feb 2025 4:32 PM IST

दिल्‍ली में विधानसभा चुनाव खत्‍म हो चुके हैं और आम आदमी पार्टी हार भी चुकी है. लेकिन पार्टी की राज्‍यसभा सांसद स्वाति मालीवाल का अरविंद केजरवाल पर निशाना साधना जारी है. उन्‍होंने ताजा हमला दिल्‍ली में पंजाब सरकार के विधायकों की अरविंद केजरीवाल के साथ हुई बैठक को लेकर किया है.

स्वाति मालीवाल ने कहा, "कुछ लोग पंजाब को अपना निजी एटीएम समझने लगे हैं. पंजाब की जनता और विधायकों में बहुत गुस्सा है. अरविंद केजरीवाल ने अपने गुंडे विभव कुमार को भगवंत मान का मुख्य सलाहकार बना रखा है. क्या पंजाब से लूटा गया पैसा अब दिल्ली आ रहा है? जब पंजाब ने अरविंद केजरीवाल को जनादेश दिया है, तो उन्होंने पंजाब के लिए क्या किया है?"

स्‍वाति ने पंजाब सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्‍य में जगह-जगह खुलेआम रेत खनन हो रहा है. ट्रांसफर पोस्टिंग में भ्रष्‍टाचार चरम पर है. रियल स्‍टेट जगत से भी जमकर वसूली की जा रही है. उन्‍होंने विभव कुमार को पंजाब सरकार का सलाहकार नियुक्‍त किए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर ये गुंडा इतने महीनों से पंजाब में कर क्‍या रहा है. उन्‍होंने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल चुनाव हारे हैं, लगता है उन्‍होंने अपनी राजनीति को जिंदा रखने के लिए पंजाब की तरफ रुख करने का मन बना लिया है.

दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के विधायकों की बैठक को लेकर मालीवाल ने कहा कि यह बैठक इसलिए बुलाई गई कि पंजाब के 'आप' विधायक इस बात को लेकर नाराज हैं कि कहीं अरविंद केजरीवाल पंजाब न आ जाएं. उनमें काफी कंफ्यूजन है, इसलिए यह बैठक बुलाई गई है.

Similar News