Gurugram में नहीं लेकिन Delhi में पड़ी बर्फ! Viral Video देख यूजर्स बोले- अब नहीं जाएंगे कश्मीर

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि गुरुग्राम के बाद अब साउथ दिल्ली में भी बर्फ पड़ गई है. इस वीडियो को देख दिल्ली वाले बेहद खुश हैं. जहां एक यूजर ने कमेंट में कहा ' दिल्ली में कश्मीर वाला फील' मिल गया.;

( Image Source:  instagram-@delhilast24hours )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 15 Jan 2026 1:58 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों गुरुग्राम में हुई बर्फबारी से जुड़ा एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान रह गए थे, लेकिन पता चला कि गुरुग्राम में कई बर्फ नहीं पड़ी है. वायरल वीडियोज में कुछ एआई जनरेटेड थी, जो कुछ किसी दूसरे इलाकों की थी.

लेकिन अब इस कड़ी में एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कहा जा रहा है कि साउथ दिल्ली के कुछ हिस्सों में यह नज़ारा सच में देखने को मिला. खुले और हरियाली वाले इलाकों में हकीकत में बर्फ पड़ी है.

क्या सच में साउथ दिल्ली में हुई बर्फबारी?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि गुरुग्राम में भले ही बर्फ न पड़ी हो, लेकिन साउथ दिल्ली  में ऐसा हुआ है. खासकर सैनिक फार्म जैसे खुले और हरियाली वाले जगहों में बर्फबारी हुई. इस वीडियो में एक शख्स जमीन पर पड़ी बर्फ को हटाता दिख रहा है. 

वीडियो देखकर हैरान रह गए लोग

वायरल वीडियो देखने के बाद कई यूजर्स ने हैरानी जताई और इसे दिल्ली में बर्फबारी से जोड़ दिया. वायरल क्लिप्स पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. जहां एक ने लिखा 'मजा आ गया', तो वहीं दूसरे ने कहा 'दिल्ली में कश्मीर वाला फील'. एक अन्य ने कमेंट करते हुए कहा 'अब ठंड सच में रिकॉर्ड तोड़ रही है'. 

तेज़ ठंड और गिरा तापमान बना वजह

इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि ऐसा क्यों हुआ है. दरअसल बीते दिनों तापमान में अचानक आई गिरावट है. साउथ दिल्ली के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0°C से 1.5°C के बीच दर्ज किया गया, जबकि पास के गुरुग्राम में पारा 0.6°C तक लुढ़क गया. खुले खेतों, हरियाली वाले इलाकों और ग्रामीण क्षेत्रों में तापमान कई जगह ज़ीरो से नीचे चला गया, जिसके चलते बर्फ जम गई.

क्या है बर्फ पड़ने का सच?

मौसम जानकारों का कहना है कि जब मैदानी क्षेत्रों में तापमान तेजी से गिरकर शून्य डिग्री के आसपास पहुंच जाता है, तब जमीन, गाड़ियों और पौधों की सतह पर फ्रॉस्ट या पाला जमने लगता है. यह पाले की परत सफेद और जमी हुई होती है, जो पहली नजर में बिल्कुल बर्फ जैसी दिखाई देती है. इसी वजह से कई बार लोग इसे बर्फबारी समझ बैठते हैं, जबकि हकीकत में यह ठंडी हवा और नमी के जमने का नतीजा होता है, न कि आसमान से गिरने वाली बर्फ.

Similar News