बच्ची सांस ले रही थी लेकिन... पटना में कार में मिली भाई- बहन लाश, टीचर पर लगा ये आरोप, मां ने कहा- जलाकर मारा गया
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की शाम शहर के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 के पास एक डरावना मामला सामने आया, जब स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि एक कार के अंदर दो बच्चों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े हैं. बच्चे पांच से 10 साल की आयु के बताए जा रहे हैं.;
बिहार की राजधानी पटना में शुक्रवार की शाम शहर के इंद्रपुरी रोड नंबर 12 के पास एक डरावना मामला सामने आया, जब स्थानीय पुलिस को सूचना मिली कि एक कार के अंदर दो बच्चों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़े हैं. बच्चे पांच से 10 साल की आयु के बताए जा रहे हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पटलीपुत्रा थाना की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची.
मौके पर पहुंचने पर देखा गया कि एक बच्ची गंभीर अवस्था में थी. उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, दूसरी बच्ची की पहले ही मौत हो चुकी थी. दोनों बच्चों के शवों पर जलने के निशान पाए गए हैं, जो जांच के दायरों को और गंभीर बना रहे हैं.
हादसे पर पुलिस ने क्या- क्या बताया?
पटना पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक कानून एवं व्यवस्था, मोहम्मद हबीबुल्लाह ने बताया, "कार बच्चों के निवास के पास खड़ी थी. एक शव पर जलने के निशान मिले हैं. एक बच्ची की मौत मौके पर हो चुकी थी, जबकि दूसरी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई."
मौत के कारण की जांच जारी
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की मौत के कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल टीम और अन्य तकनीकी साधनों की मदद ली जा रही है.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी है. पड़ोसियों और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि हर संभव तकनीकी और कानूनी माध्यमों से मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. यह मामला फिलहाल जांच के अधीन है और पुलिस किसी भी जल्दबाजी से बचते हुए तथ्य जुटाने पर केंद्रित है.