लाल किले से गायब हुआ कलश! जड़ा था करोड़ों का खज़ाना, CCTV फुटेज में दिखा चौंकाने वाला सच
दिल्ली के लाल किला परिसर से सोने, हीरे, माणिक्य और पन्ना से जड़ा 1 करोड़ रुपये का बेशकीमती कलश चोरी हो गया. यह घटना जैन धार्मिक समारोह के दौरान हुई, जब मंच से कलश अचानक गायब हो गया. CCTV फुटेज में संदिग्ध की पहचान हो चुकी है और पुलिस जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद जता रही है. सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल.;
भारत की राजधानी दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला एक बार फिर सुरक्षा चूक की वजह से सुर्खियों में आ गया है. यहां आयोजित जैन धार्मिक समारोह के दौरान एक बेशकीमती कलश चोरी हो गया. सोने और कीमती रत्नों से बना यह कलश मंच से अचानक गायब हो गया. चोरी की इस घटना से न केवल जैन समुदाय बल्कि पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार 2 सितंबर को लाल किले के पार्क में आयोजित जैन अनुष्ठान के दौरान हुई. कारोबारी सुधीर जैन रोजाना पूजा के लिए कलश लेकर आते थे. उस दिन भी वे कलश लेकर मंच पर पहुंचे थे, लेकिन स्वागत कार्यक्रम के बीच ही कलश गायब हो गया. इस आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला भी मौजूद थे. चोरी की जानकारी बाद में पुलिस को दी गई.
क्या थी चोरी हुए कलश की खासियत?
चोरी हुआ कलश बेहद कीमती था. इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये आंकी गई है. पूरा कलश 760 ग्राम सोने का बना था और उस पर 150 ग्राम हीरे, माणिक्य और पन्ना जड़े हुए थे. इस दुर्लभ और बेशकीमती कलश की चोरी ने सभी को हैरान कर दिया है. जैन समाज के लिए यह कलश आस्था और परंपरा का प्रतीक भी था, जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ जाती है.
CCTV में कैद हुआ संदिग्ध
पुलिस जांच में सामने आया है कि चोरी की यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियां साफ दिखाई दे रही हैं. पुलिस ने उसकी पहचान कर ली है और जल्द ही गिरफ्तारी की संभावना जताई है. लाल किले परिसर में 15 अगस्त से जैन समुदाय का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था, जो 9 सितंबर तक जारी रहना है. ऐसे में पुलिस अब सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने की तैयारी कर रही है.
पहले भी हुई है सुरक्षा में चूक
यह पहली बार नहीं है जब लाल किले की सुरक्षा सवालों के घेरे में आई हो. इससे पहले 2 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के दौरान स्पेशल सेल की मॉक ड्रिल में सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई थी. पुलिसकर्मी नकली बम को डिटेक्ट करने में नाकाम रहे थे, जिसके बाद संबंधित सुरक्षाकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था. अब कलश चोरी की यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े कर रही है.
पुलिस की जांच और अगला कदम
दिल्ली पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि अपराधी किसी भी हालत में बख्शे नहीं जाएंगे. CCTV फुटेज के आधार पर छानबीन जारी है और टीम ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया है. लाल किले जैसी संवेदनशील जगह पर बार-बार सुरक्षा में सेंध लगना चिंता का विषय है, इसलिए अब पुलिस उच्च स्तर पर सुरक्षा समीक्षा की तैयारी कर रही है.