Begin typing your search...

Birthday Gift को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, कैंची से किए कई वार

Rohini Sector-17 News: रोहिणी में एक शख्स ने बर्थडे पार्टी में गिफ्ट को लेकर विवाद छिड़ा और पत्नी और सास की हत्या कर दी. इस घटना के बाद आरोपी दोनों बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया, लेकिन बाद में उसे रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया गया.

Birthday Gift को लेकर एक व्यक्ति ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, कैंची से किए कई वार
X
( Image Source:  canava )

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में क्राइम बढ़ता जा रहा है. पिछले कुछ दिनों से त्रिपपल और डबल मर्डर के बहुत से मामले सामने आए हैं. अब नॉर्थ वेस्ट में स्थित KN कटजू मार्ग पर दिल दहला देने वाली घटना घटी. एक आदमी ने अपनी पत्नी और सास की कैंची से हमला करके हत्या कर दी.

रोहिणी सेक्टर-17 में शनिवार (30 अगस्त) बेटे के बर्थडे पर गिफ्ट को लेकर विवाद छिड़ गया. बात इतनी बढ़ गई है शख्स ने गुस्से में आकर पत्नी और सास को जान से मार दिया, इसके बाद पार्टी में मौजूद लोग डर से अपने-अपने घर भाग गए. पूरे इलाके में सन्नाटा फैल गया, खुशियां एक पल में ही मातम में बदल गई.

क्या है मामला?

आरोपी योगेश सेहगल ने अपने बेटे के जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया. उसने परिवार, दोस्त और पड़ोसी सभी को इनवाइट किया. अचानक गिफ्ट को लेकर लड़ाई शुरू हो गई. उसने पत्नी प्रिया सेहगल (34) और सास कुसुम सिन्हा (63) पर कैंची से हमला किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए.

इस घटना के बाद आरोपी दोनों बच्चों को लेकर घर से फरार हो गया, लेकिन बाद में उसे रोहिणी से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामले से संबंधित कैंची और आरोपी के खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं. अब पुलिस आरोपी को कई घंटों की छानबीन के बाद बरामद कर लिया.

साले का बयान

इस घटना पर आरोपी की सास कुसुम सिन्हा बेटे ने बताया कि उनकी मां 28 अगस्त को प्रिया के बेटे चिराग का जन्मदिन मनाने प्रिया के घर गई थीं. मेघ ने आरोप लगाया कि योगेश ने उसकी मां और बहन की हत्या कर दी. घटना को देखकर घरेलू हिंसा की वजह से वारदात को अंजाम दिया.

इस मामले पर डीसीपी राजीव रंजन ने कहा, प्रिया और उसके बेरोजगार पति योगेश के बीच गिफ्ट्स के आदान-प्रदान को लेकर विवाद था. विवाद को सुलझाने के लिए वह बेटी के घर रुकी थीं. शनिवार को जब मेघ अपनी मां से फोन पर बात नहीं कर पाया तो वह प्रिया के घर गया. फ्लैट बंद था और दरवाजे के पास खून के धब्बे थे. जब ताला तोड़ा तो अंदर कुसुम और प्रिया की लाश बरामद हुई. प्रिया और सेहगल के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता था. अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

DELHI NEWScrime
अगला लेख